शेयर करें
पिथौरागढ़
वाहन संख्या UK04-TB 2734, जो 06 लोगों (04 पर्यटक, 02 स्थानीय व्यक्ति/चालक) को लेकर गुंजी से धारचूला जा रहा था, अचानक तंपा मन्दिर के पास गहरी खाई में गिर गया । जिसमें सभी यात्रियों की मृत्यु हो गयी । थाना धारचूला पुलिस, थाना पांगला पुलिस, हाईवे पैट्रोल यूनिट 3, फायर यूनिट धारचूला, SDRF, SSB, ITBP की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सभी शवों को बरामद कर लिया गया है, जिसमें 04 पर्यटक बेंग्लुरू, कर्नाटक के तथा 02 व्यक्ति स्थानीय होना ज्ञात हुआ है । सेना की माउण्टेनिंग टीम भी मौके पर पहुँचने वाली है । शवों का रेस्क्यू किया जा रहा है । पुलिस द्वारा पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।
मृतकों का नाम-
1-सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष
2-नीलाला पन्नोल, 58 वर्ष
3-मनीष मिश्रा, 48 वर्ष
4-प्रज्ञा, 52 वर्ष
5-हिमांशु कुमार, 24 वर्ष
6- विरेन्द्र कुमार, 39 वर्ष
About Post Author
Post Views:
9