Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडबिग बॉस के घर पहुंचे देहरादून के अनुराग डोभाल,UK07 Rider और BABU...

बिग बॉस के घर पहुंचे देहरादून के अनुराग डोभाल,UK07 Rider और BABU Bhaiya के नाम से है पॉपुलर – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। शो में कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। इस बार शो ‘दिल, दिमाग और दम’ की थीम पर आधारित है। जिसे देखने के बाद पता चला है कि ये सीजन पिछले कई सीजन्स से काफी अलग होने वाला है। इस बार उत्तराखंड के युवा बाबू भैया भी दिखाई देंगे। अठूरवाला निवासी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया एक मोटो-ब्लॉगर है। इस बार बिग बॉस में उत्तराखंड के युवा बाबू भैया भी दिखाई देंगे। अठूरवाला निवासी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया एक मोटो-ब्लॉगर है।

पहले भी आ चुका है बिग बॉस का ऑफर 

बता दें कि कलर टीवी पर टेलीकास्ट फेमस चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से बाबू भैया को काफी समय पहले ऑफर आया था। इसके बाद वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे। बाबू भैया ने सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर को बिग बॉस के शो में एंट्री ली है। बिग बॉस-17 में बाबू भैया के अलावा 15 अन्य बड़े-बड़े कलाकार शामिल हैं। 

हुड हुड दबंग का किया हुक स्टेप

अनुराग को टैटू का शौक है। उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाए हैं। वो गर्दन पर बने बकरी के टैटू को फ्लॉन्ट करते दिखे। इसके अलावा घर में एंट्री लेने से पहले अनुराग ने सलमान खान के साथ व्लॉग शूट किया। दोनों ने हुड हुड दबंग का हुक स्टेप भी किया।

कौन है अनुराग डोभाल? 

 अनुराग डोभाल, जिन्हें यूके07 राइडर के नाम से जाना जाता है, एक प्मुख मोटोव्लॉगरे के साथ-साथ यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लूसर हैं। उन्होंने जनवरी 2018 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, और 7.21 मिलियन सब्सक्राइबर है, जिन्होंने अपनी रोमांचक बाइक यात्रा से दुनिया भर के लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्हें प्रसिद्धि तब मिली जब पाकिस्तान-करतारपुर कॉरिडोर की उनकी यात्रा ने जोर पकड़ लिया, जो उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है। बता दें कि वो उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले है। उनकी लोकप्रियता नेपाल और भूटान जैसे देशों में भी है।

बाइक के शौकीन हैं अनुराग 

अनुराग डोभाल बाइक के काफी शौकीन है। उनके पास केटीएम आरसी 200, बीएमडब्ल्यू जीएस 310, कावासाकी जेड900, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, कावासाकी जेडएक्स10आर और सुजुकी हायाबुसा है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव के वो दोस्त है। अनुराग ने घर में अपने कार्यकाल के दौरान एल्विश का समर्थन किया था। इंडिया फोरम के साथ बातचीत में अनुराग ने कहा था, “मैं केवल फाइनेसिशियल लाभ के आधार पर रिश्ते नहीं बनाने के सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता हूं। यह आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन एल्विश ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से परिचित होने से पहले ही मुझे अपना समर्थन दिया। बिग बॉस के घर के अंदर उनके कार्यकाल के दौरान, उनके लिए मेरा समर्थन किसी लाभ-उन्मुख एजेंडे से प्रेरित नहीं था, और यह अब भी सच है।

About Post Author



Post Views:
53

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments