Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडनरेंद्र नगर के पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में सीएम...

नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में सीएम धामी से मिला नरेंद्र नगर का प्रतिनिधिमंडल, इन मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून: नरेंद्रनगर विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक गोपाल रावत के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता दीपक यादव से नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत बरसों से स्वीकृत सड़कों के निर्माण वर्षों से लंबित डामरीकरण एवं गड्ढा युक्त सड़कों के शीघ्र निर्माण बजरंग सेतु के बंद पड़े निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि नरेंद्र नगर विधानसभा की प्रत्येक न्याय पंचायत से लेकर नगरों की आंतरिक सड़कों की स्थितियां बहुत दयनीय हो रखी है आए दिन रोज दुर्घटनाएं घट रही हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है क्षेत्र में जगह-जगह पर धरने प्रदर्शन चल रहे लेकिन शासन-प्रशासन चुप बैठा हुआ है जो कि बहुत ही निंदनीय है और चिंता का विषय है कि शासन प्रशासन में क्षेत्र की आम जनता का कोई सुनने वाला नहीं है। ओम गोपाल रावत ने कहा कि फ्रूट कट कोड रोड चौकी कारगिल शहीद सुंदर सिंह नेगी मोटर मार्ग है जो कि 1999 से स्वीकृत है और अभी तक नहीं बन पाई है कई कार्यक्रम और यात्राएं चलाई यहां तक कि उस गांव की मिट्टी को भी लेकर आए इसी प्रकार गुल्लर सालम बग्गा शेरा मोटर मार्ग जोकि दोगी पट्टी में स्वीकृत है लेकिन जनप्रतिनिधियों के भेदभाव पूर्ण रवैया से अभी तक यह मोटर मार्ग नहीं बन पाया है जिस पर आज गांव वासी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं उसमें 85 साल के ब्रिज भी भूख हड़ताल पर पिछले 13 दिनों से बैठे हुए हैं । इसी प्रकार की कई समस्याएं क्षेत्र में है जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह मौन है।
पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भास्कर गैरोला ने कहा कि सड़कों से लेकर पेयजल इंटरनेट से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति पूरी विधानसभा में बेहद खराब स्थिति में है लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें व बड़े-बड़े वादे करने में व्यस्त है धरातल पर जन समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी प्रकार का कोई रोडमैप ना तो शासन प्रशासन के पास है और ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पास है आज क्षेत्र में अपना पराए का भेदभाव चरम पर है जिससे पूरे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो रखा है।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि नरेंद्रनगर विधानसभा के कई गांव में धरने प्रदर्शन और भूख हड़ताल क्षेत्रीय जनता द्वारा कई दिनों से की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन सुध लेने तक को नहीं आ रहा है यहां तक की 85 वर्ष के बुजुर्ग भी दो दो हफ्तों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि आज क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया गया यदि सरकार इन समस्याओं का समाधान एक महीने के भीतर नहीं करती है तो जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग/नरेंद्रनगर प्रत्येक गांव में ग्राम वासियों के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र कंडारी, जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भास्कर गैरोला एवं किशोर रावत उपस्थित रहे।

About Post Author



Post Views:
14

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments