शेयर करें
उत्तरकाशी: देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले गए हैं एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देवभूमि के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है, जब तक एक मामला पर बवाल शांत नहीं हुआ तब तक दूसरा मामला सामने आ गया है , अब लव जिहाद का मामला उत्तरकाशी जिले के मोरी थाना क्षेत्र से सामने आया है।
। इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन भी ले लिया है। उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने दो नाबालिग लड़कियों (सगी बहनों) को अपने प्रेम जाल में फंसाया।
दो नाबालिक बहनों को भगाने का मामला आया सामने, मोरी तहसील के आराकोट से दो बहनों को भगाने का मामला आया सामने।
उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने दो नाबालिग लड़कियों (सगी बहनों) को अपने प्रेम जाल में फंसाया। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान इनकी दोस्ती हुई थी। आरोपित युवक इन नाबालिग बहनों से दो वर्षों से वीडियो कॉल और चैटिंग कर रहा था। आरोपित ने अपना नाम गुड्डू बताया और इस दोस्ती को दो साल से चला रहा है।
सगी बहनों को प्रेम जाल में फंसाया
वीरवार को आरोपित युवक ने दोनों सगी बहनों को आराकोट बुलाया। इसी बीच परिवार के व्यक्तियों व पुलिस को भनक लग गई। नाबालिग लड़कियां अपने परिवार के साथ मोरी के आराकोट क्षेत्र के एक गांव में रहती हैं। ये दोनों मूल रूप से नेपाल की रहने वाली हैं। परिवार को भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यूपी के मुजफरनगर से विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा बहला फुसला कर एक और मामला आया सामने।
अपना नाम गुड्डू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिक सगी बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाने का आरोप।
स्थानीय लोगों को भनक लगते हा युवक को पकड़कर आराकोट पुलिस चौकी में पुलिस के किया हवाले।
उत्तरकाशी जिले में दस दिनों के भीतर दूसरा मामला आया सामने।
नाबालिक किशोरियों की माँ ने उक्त युवक के विरुद्ध आराकोट पुलिस को लिखित दी तहरीर।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच की शुरू।
दोनो नाबालिक बहने महज 14 और 16 साल की।
गिरफ्तार युवक मुजफ्फरनगर निवासी नबाब उर्फ़ गुड्डु के रूप में पहचान।
मुंबई में नौकरी दिलाने और शादी करके वहीं रहने और किसी अन्य को न बताने का भी परिजनों का आरोप।
लव जिहाद और मानव तस्करी से मामला जुड़े होने की भी तहरीर में जिक्र।
About Post Author
Post Views:
81