शेयर करें
देहरादून: देहरादून में एक बार नन्दा अष्टमी एवं नन्दा डोली यात्रा के उपलक्ष में नन्दाधाम नथनपुर नियर 6 नम्बर पुलिया देहरादून में शिवमहापुराण की कथा का आयोजन मन्दिर समिति व स्थानीय भक्तों के द्वारा किया जा रहा है।ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यास पीठालंकृत देवभूमि के सुप्रसिद्ध आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के मुखार बिंदद से। आप सभी शिवभक्त 16 सितंबर से हर रोज 2बजकर 30 मिनट से 6बजकर 30 मिनट तक शिव पुराण का भव्य और दिव्य आयोजन किया जाएगा।आप सभी भक्तों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में आकर कथाश्रवण कर धर्म लाभ उठायेंगे15 तारीख को 4 बजे सायं कलश यात्रा होगी ।
About Post Author
Post Views:
15