आखिर पौड़ी खाकी पर क्यों लगा दाग जानिए पूरा मामला: देखें वीडियो – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट

बीते 27 अगस्त की रात को पुलिस के सिपाही द्वारा एक बस कंडक्टर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रात के समय बस कंडक्टर बस अड्डे पर बस में सो रहा था तभी लगभग रात 1:30 बजे वह बाथरूम के लिए उठा और बाथरूम करके लौटा तो एक होमगार्ड का जवान और एक पुलिस के सिपाही ने बस के कंडक्टर को दरवाजा खोलने के लिए कहा जब कंडक्टर ने दरवाजा नहीं खोला तो सिपाही ने बस के अंदर महिला होने का संदेह जताया और कंडक्टर को धमका कर दरवाजा खुलवा दिया बस कंडक्टर सोहन सिंह रावत ने जब दरवाजा खोला तो सिपाही ने टॉर्च से उसकी छाती पर मारकर उसके साथ मारपीट की। बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सिपाही भाग गया। इसके बाद बीते रोज उनके द्वारा कोतवाली में भी संबंधित सिपाही की शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई न होता देख आज फिर से पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि संबंधित सिपाही को लाइन हिजर करते हुए मामले की जांच सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल को सौंप दी गई है। एसएसपी से मिलने के दौरान पीड़ित पक्ष के साथ सभासद अनीता रावत एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल भी मौजूद रहे।

About Post Author



Post Views:
166

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *