* विनिता देवी कैंतुरा ग्राम महर गांव मल्ला हिंदाव लगातार तीन बार निर्विरोध प्रधान चुनी गई,,,,*

विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत हिंदाव पट्टी में ग्राम पंचायत महर गांव मल्ला वर्ष 2013 में ग्राम पंचायत पंगरियाणा से पृथक हुई ,,ग्राम पंचायत महर गांव मल्ला के ग्राम वासियों ने एकता का परिचय देते हुए अपनी नव सृजित ग्राम सभा में आम बैठक कर वर्ष 2014 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में श्रीमती विनीता देवी को निर्विरोध चुन कर प्रधान पद का नेतृत्व सौंपा,,

विनिता देवी ने अपने कार्यकाल में अनेक विकास के कार्य जैसे सड़क बिजली शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर कार्य किए।

ग्राम वासियों के सुख दुख में सहभागी बनकर जरूरतमंदों की हर प्रकार का सहयोग कर जन जन के दिल में जगह बनाई,,
जिस कारण ग्राम पंचायत वासियों द्वारा वर्ष 2019 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विनीता देवी को पुनः निर्विरोध चुन कर प्रधान पद का दूसरी बार नेतृत्व सौंपा,,अपने दूसरे पंचवर्षीय कार्यकाल में भी विनीता देवी ने जन भावनाओं के अनुरूप अनेक विकास के कार्य किए गांव के बीचों बीचों सड़क को आगे बढ़ाते हुए दूर छानियों में निवास करने वाले लोगों तक सड़क बिजली पहुंचाई एवं साथ साथ ही अनेक जन हितैषी कार्यों को किया ,,,गांव के हर व्यक्ति के छोटी बड़ी समस्या के निदान कराने में समर्थ रही विनीता देवी को ग्राम वासियों द्वारा आज दिनांक 29.06.2025 को ग्राम सभा की खुली बैठक में सर्व सम्मति से लगातार तीसरी बार प्रधान पद पर निर्विरोध चुनी गई ।
यह विकास खंड भिलंगना का पहला गांव है जहां लगातार एक ही जनप्रतिनिधि को लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुना गया हो,, और ऐसे कुशल प्रधान के कुशल नेतृत्व से हर एक जनप्रतिनिधि को प्रेरणा लेनी की आवश्यकता है।
साथ ही ग्राम सभा महर गांव मल्ला की जनता बहुत बहुत बधाई की पात्र है जो अपनी ग्राम पंचायत में ऐसी एकता को कायम किए हैं।
राज्य सरकार के द्वारा विनिता देवी प्रधान एवं उनकी ग्राम पंचायत महर गांव को आदर्श गांव के रूप में सम्मानित किया जाना चाहिए।