Monday, June 30, 2025
Homeउत्तराखंडअंशदीप का हुआ है महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में चयन - Sainyadham...

अंशदीप का हुआ है महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में चयन – Sainyadham Express

अंशदीप का हुआ है महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में चयन

electronics

पौडी जनपद के विकास खण्ड एकेश्वर ग्राम पाटीसैण से छात्र अंशदीप बहुगुणा का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। छात्र का प्रथम ट्रायल 3 मई को कण्डोलिया स्टेडियम में हुआ था, इसके बाद अंतिम ट्रायल 19-20 मई को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में हुआ। इसमें 86 खिलाडियों ने क्रिकेट में प्रतिभाग किया और प्रतिभाशाली सभी खिलाडियों में 10 छात्रो का चयन हुआ है। दिनांक 24 जून को घोषित अन्तिम परिणाम में छात्र अंशदीप का चयन क्रिकेट हेतु हुआ है।

छात्र अंशदीप ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया एवं स्वयं के निरन्तर अभ्यास से यह सफलता अर्जित की। छात्र की पढाई के साथ क्रिकेट में विशेष रूचि है।

छात्र वर्तमान में ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली में कक्षा-6 में अध्ययनरत है, एवं छात्र की प्राथमिक शिक्षा बालभारती स्कूल पाटीसैण से हुई है। सभी शिक्षकों ने इस परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

छात्र को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में दिनांक 7 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रवेश हेतु बुलाया गया है।जिसमें छात्र अंशदीप को कक्षा-6 से कक्षा-12 तक निःशुल्क पढाई के साथ क्रिकेट खेल विधा में पारंगत किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments