Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडएक बार फिर से कोच रवि रावत व टिंकू की मेहनत लाई...

एक बार फिर से कोच रवि रावत व टिंकू की मेहनत लाई रंग, पौड़ी के तीन युवाओं का हुआ प्रतिष्ठित खेल संस्थानों चयन – Sainyadham Express

एक बार फिर से कोच रवि रावत व टिंकू की मेहनत लाई रंग, पौड़ी के तीन युवाओं का हुआ प्रतिष्ठित खेल संस्थानों चयन

electronics

कुलदीप सिंह बिष्ट: पौड़ी 

फुटबॉल की धरती कहे जाने वाले पौड़ी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यहां के तीन होनहार युवाओं का चयन प्रतिष्ठित खेल संस्थानों में हुआ है। आदित्य पंवार का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए हुआ है, जबकि आदित्य फरस्वाण और राघव पटवाल को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में दाखिला मिला है। इन युवाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच रवि रावत व उनके सहयोगी टिंकू ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से सीमित संसाधनों में बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। अब तक उनके मार्गदर्शन में तीन दर्जन से अधिक बच्चे विभिन्न खेल संस्थानों में चयनित हो चुके हैं। कोच रावत व उनके सयोगी टिंकू ने कहा, पौड़ी में फुटबॉल की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन संसाधनों की भारी कमी के चलते कई प्रतिभाएं शुरुआत में ही रुक जाती हैं। अगर प्रशासन व सरकार थोड़ा सहयोग करे, तो यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, कोच रावत की मेहनत और बच्चों की लगन ने पौड़ी को एक बार फिर खेल मानचित्र पर चमकाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments