शेयर करें
देहरादून
20 करोड़ के बीज घोटाले की मूल फाइल सचिवालय से गायब
फाइल गायब होने से सचिवालय की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में
फाइल पर घोटाले की पुष्टि के बाद विशेष एजेंसी या एस आई सी से वृहद जांच का लिया जाना था निर्णय
तत्कालीन अपर सचिव रामविलास यादव के दफ्तर से 2 साल से गायब है फाइल
रामविलास यादव आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद
इस मामले में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने गंभीर प्रकरण मानते हुए जांच कर रिपोर्ट मांगी है
सूचना आयुक्त ने सचिव कृषि को दिए निर्देश पत्रावली की जांच कर आयोग को अवगत कराएं
लोक सूचना अधिकारी को भी दिए गए निर्देश अगली सुनवाई 25 सितंबर पर फाइल मूवमेंट के मुंह रजिस्टर के साथ उपस्थित रहे
About Post Author
Post Views:
9