Saturday, February 22, 2025
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी पहुंचे सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी,बोले धामी सरकार की पत्रकारों के हित...

हल्द्वानी पहुंचे सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी,बोले धामी सरकार की पत्रकारों के हित में मुहिम जारी,अब तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने की तैयारी – Sainyadham Express

हल्द्वानी पहुंचे सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी,बोले धामी सरकार की पत्रकारों के हित में मुहिम जारी,अब तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने की तैयारी

electronics

 

पत्रकार बंधुओ की समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन दिया

तहसील स्तर तक प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस मान्यता दिलाने के लिए तैयार की जा रही है नियमावली

 

हल्द्वानी नैनीतालl महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड देहरादून बंशीधर तिवारी ने मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की व उनकी समस्याओं को जाना। महानिदेशक ने पत्रकार बांधुओं की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की पत्रकारों को विभिन्न सुविधाएं और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग निरंतर प्रयासरत है। महानिदेशक सूचना श्री तिवारी ने अवगत कराया की शीघ्र ही प्रदेश में तहसील स्तर तक प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस मान्यता दिलाए जाने हेतु नियमावली तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर भी कार्यवाही गतिमान है। इस दौरान महानिदेशक ने प्रभारी मीडिया सेंटर को पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हल्द्वानी मीडिया सेंटर में हैल्थ कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का बृहद प्रचार प्रसार एवं आमजन की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुचाने हेतु सभी मीडिया सराहनीय तौर पर कार्य कर रही है,इस हेतु उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा महानिदेशक के सम्मुख अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा जिसमें मान्यता स्थिलिकरण किए जाने,मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रदेश के विभिन्न सरकारी गेस्टहाउसों में किराया मुफ्त करने,चिकित्सा उपचार का भुगतान समय पर कराए जाने सहित अन्य समस्याओं को रखा गया। इससे पूर्व मीडिया सेंटर आगमन पर सभी पत्रकार बंधुओं सहित प्रभारी मीडिया सेन्टर गिरिजा जोशी,डीआईओ नैनीताल ज्योति सुंदरियाल द्वारा बुके देकर महानिदेशक का स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments