अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों के लिए उत्तराखंड पुलिस का अध्ययन दौरा शुरू
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में 12 अधिकारियों का दल मेला क्षेत्र में अध्ययन के लिए पहुंच चुका है। यह दल आगामी दिनों में भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, और पुलिस संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन करेगा।
अध्ययन योजना के तहत कुल 18 अधिकारियों को प्रयागराज भेजा जाना है, जिनमें आईपीएस, एडिशनल एसपी, और डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। दो महिला अधिकारियों को भी इस टीम में स्थान दिया गया है। वर्तमान में दो टीमें, प्रत्येक में छह अधिकारी, मेला क्षेत्र में तैनात हैं और इन्होंने अध्ययन कार्य शुरू कर दिया है।
ये अधिकारी 12 फरवरी तक मेला क्षेत्र में रहकर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, और पुलिसकर्मियों के आचरण से संबंधित व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे। अध्ययन के आधार पर तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी, ताकि हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ 2027 के आयोजन में इन जानकारियों का प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सके।
कमांडेंट श्री अर्पण यदुवंशी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ से प्राप्त अनुभव आगामी अर्धकुंभ को सुरक्षित, व्यवस्थित, और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।