“सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने भाजपा का असली चरित्र उजागर कर दिया”- गरिमा
जनता को बिकाऊ समझ खुलल्म खुल्ला शराब और नोट बाँटने का कुचक्र रचा गया।
दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड कि सम्मानित जनता जो विकास के नाम पर वोट देते आयी है तथा वोट देती रहेगी। भाजपा ने अपनी निश्चित आगामी हार को देखते हुये अब हताशा में वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया है। भाजपा मेयर चुनाव प्रचार में घर घर जाकर ज़ब कांग्रेस प्रत्याक्षी कि जीत का अनुमान लगा चुकी है तब भाजपा के प्रदेश के बड़े नेताओं द्वारा जनता को बिकाऊ समझ नोट के बदले वोट का घटिया चरित्र उजागाकर किया गया। आज जनता साफ इन वीडियो में देख रही है कि कैसे भाजपा लोकतंत्र व संविधान का मजाक उड़ा कर आम जन मानस को बिकाऊ समझती है। अपने आगामी हार के डर से आज भाजपा देवतुल्य जनता का वोट खरीदने चली है। रंगे हाथों पकडे जाने पर भाजपा के नेता कार्यकर्ता अपनी हार कि बोखलाहट को उजागर कर रहे है। गरिमा ने सम्मानित जनता से निवेदन किया कि ऐसे लोकतंत्र के हत्यारों को तथा देवतुल्य जनता के वोट को बिकाऊ समझने वालों को कल अर्थात 23 जनवरी 2025 को कांग्रेस प्रत्याक्षीयों के पक्ष में मतदान कर जनता को बिकाऊ समझने वाली भाजपा के घटिया चरित्र को मुँह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे।
आप सभी से निवेदन है कि यदि आपके आस पास भी कोई भाजपा का नेता या कार्यकर्ता वोट खरीदने के लिये नोट बाँट रहा है तो अपने निकटतम पोलिस चौकी या थाने में इनके खिलाफ शिकायत करने का कष्ट करें।