Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंड49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस मे शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह...

49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस मे शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह , सीएम धामी ने कहा ये गर्व की बात – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून :07 अक्टूबर, 2023 को श्री अमित शाह, माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस AIPSC का उद्घाटन किया। “Policing in Amrit Kaal” थीम पर पुलिस विकास एवं अनुसंधान ब्यूरो (BPR&D) के तत्वावधान में इसे आयोजित कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान श्री बालाजी श्रीवास्तव, महानिदेशक BPR&D द्वारा मुख्य अतिथि का पौंधा देकर स्वागत करते हुए पुलिस विकास एवं अनुसंधान ब्यूरो के विभिन्न कार्यों के विषय में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अमित शाह, माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी द्वारा 3 प्रकाशनों- 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का सार संग्रह (कम्पेडियम), पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो द्वारा प्रकाशित पुलिस विज्ञान पत्रिका एवं टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप द्वारा प्रकाशित उत्तराखण्ड पुलिस मार्चिंग विद द टाइम्स का डिजिटल विमोचन किया गया।

उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी-
पुष्कर सिंह धामी- माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने अपने सम्बोधन में कहा कि-

कार्यक्रम के अन्त में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गृह मंत्री जी द्वारा 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं को समाहित कर एजेन्डा निर्धारित किया गया है। उन्होने विश्वास दिलाया कि दो दिवसीय इस पुलिस साइंस कांग्र्रेस में हम सभी मिलकर पुलिस की वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उपायों पर चर्चा कर सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगें। उन्होने कहा कि विगत कुछ वर्षों में पुलिस बल में अभूतपूर्व परिवर्तन कर दूरगामी लक्ष्य निर्धारित कर पुलिस बल को और अधिक सक्षम व पेशेवर बनाया गया है। इसके साथ ही आंतरिक सुरक्षा के मोर्चों पर भी देश को अभूतपूर्व सफलता मिली है।

इससे पूर्व अमित शाह, माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस के अन्तर्गत Police Tech एग्जीबिशन का शुभारंभ किया। Police Tech एग्जीबिशन के शुभारंभ के दौरान आधुनिक AI रोबोट ने श्री अमित शाह का स्वागत किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव, श्री अजय कुमार भल्ला, मुख्य सचिव उत्तराखंड एस0एस0 संधू, अपर मुख्य सचिव गृह, श्रीमती राधा रतूड़ी, निदेशक एफआरआई, रेनू सिंह एवं अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

इससे पूर्व 5जी युग में पुलिस व्यवस्था (Policing in 5G Era), नारकोटिक्स: एक अभूतपूर्व दृष्टिकोण (Narcotics : A Game Changing Approach), पुलिस और सीएपीएफ के बीच समन्वय (Coordination between Police and CAPFs) विषय पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन पुलिस उप महानिरीक्षक फायर- निवेदिता कुकरेती ने किया।

About Post Author



Post Views:
13

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments