2024 में लोकसभा चुनाव के रण में उतरेंगी कंगना रनौत, इस सीट उतार सकती है बीजेपी – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर लगातार चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच उनके पिता ने इन चर्चाओं को विराम लगा दिया है। कंगना के पिता ने उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की बात स्वीकार की है। हालांकि, पिता ने कहा कि भाजपा तय करेगी कि बेटी कंगना को कहां से चुनाव लड़वाना है।

कंगना के पिता ने किया कन्फर्म 

अभिनेत्री कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने स्पष्ट किया है कि कंगना भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इस बात को पार्टी नेतृत्व ने ही तय करना है। बड़ी बात यह है कि कंगना ने दो दिन पहले कुल्लू में अपने घर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाओं को और बल मिला था। लेकिन अब पिता ने स्पष्ट कर दिया है कि कंगना चुनाव लड़ेंगी।

मंडी जीतने के लिए कंगना को उतार सकती है बीजेपी

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है। 2014 और 2019 में बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की थी, मगर 2021 के उपचुनाव में पार्टी चुनाव हार गई। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह इस सीट चुनी गई। अब बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए करिश्माई चेहरे की तलाश कर रही है। बीजेपी के मिशन 400 के लिए जरूरी है कि हिमाचल जैसे राज्य की सभी चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो। कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश की मंडी की रहने वाली है। मंडी का भांमला उनका पैतृक गांव है, इस कारण मंडी लोकसभा सीट से कंगना के चुनाव में उतारने की प्लानिंग सटीक साबित हो सकती है। बीजेपी उन्हें मंडी से लोकसभा का टिकट देकर दिग्गत प्रतिभा सिंह की राजघराने वाले इफेक्ट को कम भी कर सकती है।

आरएसएस के कार्यक्रम में भी आईंं थी कंगना

बीते सप्ताह हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सोशल मीट कार्यक्रम करवाया गया था। इसमें भी कंगना पहुंची थी और कहा था कि आरएसएस की विचारधारा, उनकी विचारधारा से मेल खाती है। बता दें कि कंगना के मंडी लोकसभा सीट या फिर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। 

About Post Author



Post Views:
14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *