सादा जीवन जीने में आनंद है: आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

मामा के साथ अधिक प्रीति न हो जाय इसके लिए हमेशा रहे. भगवान की सलाह लेकर हर कार्य करो उनका स्मरण करना ही सलाह है दुख के साथ देने वाला बल ईश्वर है संसार तो केवल सुख मैं ही साथ देगा व्यवहार उत्तम बनाना ही पुण्य है सादा जीवन जीने में ही आनंद है उक्त विचार सैनिक कॉलोनी नकरोंदा रोड बालावाला मैं चल रही श्रीमद भागवत के पंचम दिवस पर प्रसिद्ध व्यास आचार्य शिव प्रसाद मामगाई ने व्यक्त किये उन्होंने कहा की भक्ति मार्ग का नाम भागवत करवाता है केवल भगवान कहकर भगवान तक नहीं पंहुचा जा सकता गंतव्य को रटके नहीं बल्कि साधन के माध्यम से पहुंच सकते हो उसी प्रकार भगवान तक भक्ति मार्ग से पहुंचा जा सकता है. भगवान स्वयं कहते हैं की मुझे भी सृष्टि की उत्पति करने के लिए वेदो को स्वीकार करना पड़ा जानकारी के बिना जो कार्य किया किया जाता है वो व्यर्थ है इसलिए यदि भक्ति एवं मुक्ति के के पीछे लगना हो तो प्रथम उसकी जानकारी प्राप्त करो हमारे यहां जो विचारों का भण्डार है उसे नाम दिया वेद वही जानकारी वही ज्ञान है भागवत सुनने से भाव शुद्धि तथा भक्तिमय हो जाती है. आचार्य ममगाई ने मथुरा ब्रज की विशेषता पर बोलते हुए कहा मथुरा मैं ईश्वर है जिसके स्मरण से आंख रुदन मैं भी सुख मिलता है आज विशेष उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने उद्बोधन में वदे भूमि का देवता बनाये रखने पर बल दिया हमारा सत्कर्म तो भाग्य को भी बदल देता है इसलिए कर्म से ही भाग्य भाग्य बढ़ाओ प्रदेश की भी उन्होने खुशहाली की कामना की वहीं आज मुख्यमंत्री के कोडीनेटर हरीश कोठारी जी ने अपने उद्बोधन में धर्म जोडने का काम करता इससे जुड़े रहना चाहिए संजय ठाकुर दिनेश ठाकुर मूलचन्द सिरसवाल
वहीं भाजपा सदस्य भाजपा संजय चौहान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार मंजुला तिवारी प त्रिपुरा जुगराण सतीश भट्ट जगदीश पंत सुनिता भट्ट अमिता शर्मा अश्वनी टिकाराम मैठानी अजय सिंह ठाकुर रेखा बिजोला जगदीश मैठानी आचार्य राजेन्द्र मैठानी पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल भाजपा सदस्य संजय चौहान प्रमोद कपरवाण शास्त्री डाक्टर बबिता रावत मंजुला तिवारी सतीश मैठानी दिनेश मैठानी सर्वेश मैठानी दर्शनी देवी पार्वती देवी मुकेश राजेश चन्द्रप्रकाश ओमप्रकाश सम्पति उर्मिला सुशीला सुनिता विजया संजाता लक्ष्मी मंजू भट्ट विनिता आरती ज्योति शैली क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल डाक्टर सत्येश्वरी सत्येन्द्र भट्ट संजय अनिल शैलेश आमन्त्रित अभिषेक आयुष अतुल आदि उपस्थित थे ।।

About Post Author



Post Views:
12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *