शेयर करें
श्री बदरीनाथ धाम: 29 अक्टूबर। कवि से राजनीतिज्ञ एवं मोटिवेटर का सफर कर चुके डा. कुमार विश्वास आज श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।
आज दोपहर में कुमार विश्वास हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा मंदिर में दर्शन कर दंडवत हो गये।अपने चुटीले अंदाज में कहा कि भगवान सब कुछ देखता है मनुष्य कुछ नहीं देखता।मै पहले जो था ईशकृपा से दुबारा वही बन गया हूं बदरीधाम आकर आव्हलादित -हर्षित हूं।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की ।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, विवेक थपलियाल,प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ योगेन्द्र नेगी, हरीश जोशी मौजूद रहे।
About Post Author
Post Views:
16