वर्ल्ड पीस पीस मिशन 2024 के द्वितीय चरण का सुभारम्भ 4 फ़रवरी को” 4 फरवरी से 14 फ़रवरी तक सिंगापुर मलेशिया और थाइलैंड में चलाया जायेगा अभियान – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

वसुधेव कुटुम्बकम की मंगल भावना के साथ संस्कार परिवार देहरादून द्वारा द्वितीय वर्ल्ड पीस मिशन अभियान का शुभारम्भ 4 फ़रवरी से 14 फ़रवरी 2024 तक सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड में योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में चलाया जायेगा, इसी कड़ी में आज टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी दिगंबर भरत गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में विशेष पूजा अर्चना पंडित भरत जोशी जी के पावन सानिध्य में की गई आभियान संयोजक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया 2018 में अभियान का प्रथम चरण आरम्भ किया गया था जिसमें नेपाल, मलेशिया, थाइलैंड आदि देशों में अभियान चलाया गया, अभियान के द्वितीय चरण में 5 फरवरी से 7 फ़रवरी सिंगापुर, 8 फ़रवरी से 10 फ़रवरी मलेशिया और 11 से 13 फरवरी तक थाइलैंड में आभियान चलेगा सभी धर्मों में जो सकारात्मक और रचनात्मक बाते बताई गई हैं उनको आत्मसात करना ही पड़ेगा जिस प्रकार से आज संपूर्ण विश्व आतंकवाद,अलगाहवाद, विस्तारवाद और हथियारों की होड़ से ग्रसित है और मानसिक रूप से परेशान है योग ध्यान और विश्व बंधुत्व के द्वारा ही आंतरिक शांति संभव है और आन्तरिक शांति से ही बाह्य शांति संभव है, अभियान दल को कल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रवाना करेंगे जोशी भारतीय समाज के लोगो के लिए श्री राम मंदिर के स्वरूप, प्रसाद, देवभूमि उत्तराखंड का पवित्र गंगाजल और उत्तराखंडी टोपी भी ले जा रहें हैं वह भारतीय समाज सहित विदेशी मेहमानो को देवभूमि उत्तराखंड में योग, ध्यान अध्यात्म , आर्युवेद के लिए आमन्त्रित करेंगे अभियान दल में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, योग शिक्षिका गीता जोशी, विमला जोशी आदि शामिल हैं।

About Post Author



Post Views:
18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *