शेयर करें
वर्दी की हनक में चूर दरोगा ने पत्रकार के साथ की बदसुलूकी
दरोगा हो किया गया लाइन हाजिर
पत्रकारों ने की दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग
देहरादून। दशहरे के दिन हम हर वर्ष रावण को इसलिए जलाते हैं। ताकि अपने अंदर के रावण रूपी शैतान को खत्म कर अच्छाइयों के मार्ग पर चलें। लेकिन उत्तराखंड मित्र पुलिस अच्छाई पर चलने के बजाय अपना शैतानी रूप दिखा रही है ।
उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा कि जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धक्का मारते मैदान से बाहर ले जाते हुए किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाया गया। इसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान के द्वारा खाना पूर्ति करते हुए दरोगा को सिर्फ लाइन हाजिर कर दिया गया ।
इस घटना के बाद तमाम मीडिया संगठन मैं नाराजगी है। मीडिया कर्मी दरोगा के खिलाफ निलंबन की मांग कर रहे है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्राधिकारी को इस मामले की जांच दी गई है। जांच पूरी होने के पश्चात उम्मीद की जा रही है शायद कोई कार्रवाई हो पाए।
About Post Author
Post Views:
14