Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तराखंडलोकगायिका बीना बोरा का छलारी गीत दर्शकों के दिल पर छाया- दिव्या...

लोकगायिका बीना बोरा का छलारी गीत दर्शकों के दिल पर छाया- दिव्या नेगी और अमित बी कपूर के अभिनय ने बिखेरा जलवा: देखें वीडियो – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

डी ,एस के, रैबार पहाड़ का

अजब गजब: शॉपिंग के बहाने प्रेमी से मिलने गई महिला पति ने होटल में पड़ा रंगे हाथ, प्रेमी ने जमकर की पति की धुलाई इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈👈

देहरादून-गढ़वाली लोकगायिका बीना बोरा अपनी आवाज के माध्यम से विगत 25 वर्षों से अपनी बोली भाषा संस्कृति को विदेशों के मंचों तक पहुंचा रहे है ,बीना बोरा ने देश के कई राज्यों के साथ विदेश की धरती दुबई कौथिक में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है ,इतना ही नहीं बीना बोरा उत्तराखंड की संस्कृति विभाग में ए ग्रेड की गायिका है जबकि आकाशवाणी में उनको बी ग्रेड हासिल है और दिल्ली सरकार द्वारा देवभूमि सम्मान और यूका द्वारा बेस्ट सिंगर अवार्ड से सम्मानित हैं बीना बोरा को बचपन से ही गीत संगीत में रुची थी इसका सफल परिणाम है कि बीना बोरा अब तक 25 से अधिक गीत अलग-अलग बैनर के तले गाए हैं जिसमें प्रमुख चंद्रमा प्रोड़क्शन के बैनर तले इंडियन आइडियल पवन दीपराजन के साथ तेरी मेरी माया गीत गाया।

उत्तराखंड के लिए गौरव का पल टिहरी के लाल राजेश भंडारी बने वायु सेना उप प्रमुख, जाने कौन है राजेश भंडारी पूरी डिटेल एक क्लिक पर इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈👈

इसके अलावा चंदना ,लोकगीत वीर सिंह ,और देश की जवानों की वीरता पर मेरु रैबार गीत यनू लगो झूमेलो, के अलावा बीना बोरा का सबसे चर्चित गीत कुल्लू मनाली जाण साजना गीत गाया इसके अलावा पिछले हफ्ते बीना बोरा का छलारी गीत रिलीज हुआ जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें बीना बोरा के साथ अमित वी कपूर ने छलारी गढ़वाली वीडियो गीत यू ट्यूब पर वाई सीरीज़ प्रोडक्शन से रिलीज हुआ है जिसमें संगीत से सजाया है प्रसिद्ध संगीतकार अमित वी कपूर, और नायिका की भूमिका निभाई उत्तराखण्ड की चर्चित और प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या नेगी, गीत के रचनाकार दीपक नौटियाल हैं और डी ओ पी व निर्देशक उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध युवा निर्देशक यूवी युद्ध वीर नेगी ने किया,।

Big breaking:उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाईट को किया गया लॉन्च इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈👈

गीत को देवभूमि की सुंदर वादियों में फिल्माया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,साथ ही आपको बता दें बीना बोरा प्रसिद्ध बचन सिंह रावत और दर्शनी रावत के चंद्रमा प्रोड़क्शन के जरिए लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रीय है बीना बोरा ने रैबार पहाड़ को बताया की इस काम के लिए मुझे समाजसेवी,उद्योगपति बचन सिंह रावत और उनकी धर्मपत्नी प्रेरेरित करते रहते हैं,और इनका हर समय मुझे आशीर्वाद मिलता रहता है ,मेरी सफलता में मेरे परिवार के साथ रावत दंपति का बड़ा योगदान है।चंद्रमा प्रोडक्शन के माध्यम से बीना बोरा के कई गीत रिलीज हुए हैं।

About Post Author



Post Views:
79

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments