शेयर करें
- आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने प्रसिद्ध कथा वाचक के रूप में देश विदेश में बनाई अपनी अलग पहचान:मेयर सुनील उनियाल गामा
- जहां जहां आचार्य ममगाईं जी की कथा होती है वहां में बिन बुलाए पहुंच जाता हूं और विदेश से भी लोग आचार्य जी के बारे में पुछते हैं: पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण
- आचार्य ममगाईं की अमृतवाणी सुनने के लिए खुद ही कथा पंडाल की तरफ बढ़ते हैं कदम: राजपाल सिंह रावत पूर्व राज्य मंत्री
- मुझे आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं जी की कथा का प्रतिफल मिला: अर्जुन सिंह गहरवार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जखोली
- रैबार पहाड़ का न्यूज़ पोर्टल सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र में कर रहा बेहतरीन कार्य न्यूज़ के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचा रहे हैं कथा को: आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं
अनादि काल से मन मन को विषयों का चिंतन करने की आदत पड़ी हुई है मां श्री कृष्ण कथा का चिंतन करें कान श्रवण करें दो विषय चिंतन की आदत छूटेगी इंद्रिय रूपी गोपियों का प्रेम के साथ परिणय करो ग्रस्त भक्ति में बाधक नहीं साधक है ग्रस्त विभक्ति में सबसे बड़ी बाधक है नकरौंदा रोड में मैठाणी वन्धुओ के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छटवें दिन ज्योतिष पीठ व्यास पीठालंकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा भगवान का साक्षात्कार के लिए जो गोकुल में प्रकट हुई वे श्रुति रूपा गोपी है ब्रह्म के द्वारा परोक्ष ज्ञान भले ही हो जाए पर आत्म साक्षात्कार नहीं होता इस में देव भी हारे है ईश्वर वाणी का विषय नही है वाणी से थके देव गोपी बनकर आये प्रख्यात कथावाचक महंगाई ने कहा मनुष्य से मिलान इच्छा ही काम है परमात्मा से मिलान इच्छा ही भक्ति है परमात्मा से मिलन इच्छा काम सुख भोगने के लिए नहीं काम सुख से छूटने के लिए है बृजभक्त अर्थात जिस साधन भक्ति जिनके पास साधन तो है पर साधन का अभिमान नहीं है वह निष्काम भक्त है इसके लिए भगवान श्री कृष्ण लीला का मनोरथ करते रहे जो मार्ग चलते-चलते प्रभु का स्मरण नहीं करते उनकी आंखों में काम का प्रवेश होता है मां परमात्मा का चिंतन ना करें दो संसार के चिंतन में पड़ता है जिसका परमात्मा के साथ संबंध हो गया वह वंदनीय है सब अभियान था वह छोड़कर जीव परमात्मा की सरण मैं जाता है तो ठाकुर जी उसकी तरफ देखते हैं आचार्य ममगाईं ने मथुरा और ब्रज की विशेषताओं पर मथुरा में ऐश्वर्या पर प्रेम नहीं है जिसके स्मरण से आंखें भीग जाती है प्रेम का स्वभाव है यदि मनुष्य रोता है तो उसे रुदन में भी सुख मिलता है उद्धव जी भगवान की सेवा में थे उद्धव जी विचार करते हैं कि जब प्रभु केले बैठते हैं तब उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं क्या मेरी सेवा में कोई भूल है पूछना जरुरी है साइकिल प्रभु का हृदय पिछला प्रेम को प्रकट होना प्रेम का प्रकट होना अच्छा नहीं है उदर से प्रभु कहते हैं मथुरा के लोग मुझे राजा मानकर दूसरे प्रणाम करते हैं देवकी माता की थाल परोसने पर यशोदा माता का प्रेम याद आता है
यशोदा बुलाती थी मथुरा में छप्पन भोग लोग देते मगर प्रेम से नही बुलाते, प्रभु को प्रेम की चाहना होती है। इस प्रसंग लोग भाव विभोर हो गये ।
वहीं अपने उद्बोधन महापौर सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि उत्तराखण्ड में उत्तराखंड चारधामों में गंगा यमुना केदार बदरी की भूमि है जहां हमें भी अपना देवत्व बनाये रखने आवश्यक्ता है हमारा सत्कर्म तो भाग्य को भी बदल देता है इसलिए स्वच्छ मन स्वच्छ दून आपके द्वारा हो सकती है तब डेंगू आदि बिमारियों से निजात पा सकते हैं इस पावन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि सनातन धर्म की बात जहां आती उसमें नारियों कि मुख्य भूमिका होती है संस्कार संस्कृति बचेगी देश बचेगा वहीं पूर्व राज्य मंत्री भाजपा के वरिष्ट नेता राजपाल सिंह रावत ने समाजिक कुरीतियों को मिटानें के लिए धार्मिक आयोजन की आवश्यक्ता है वहीं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डाक्टर बबीता रावत ने महिलाओं को सम्मान मान देने पर आती है खुशाली आती है वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता संजय ठाकुर मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त खरोला पार्षद नरेन्द्र जखोली पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल के संपादक और युवा कवि दीपक कैंन्तुरा मूलचन्द सिरसवाल
वहीं भाजपा सदस्य एडवोकेट दीपक मेंगवाल मंजुला तिवारी त्रिपुरा जुगराण, सतीश भट्ट, जगदीश पंत, सुनिता भट्ट ,अमिता शर्मा, अश्वनी, टीकाराम मैठानी, अजय सिंह ठाकुर रेखा बिंजोला , जगदीश मैठानी ,आचार्य राजेन्द्र मैठानी, पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल , भाजपा सदस्य संजय चौहान, प्रमोद कप्रवाण , शास्त्री मंजुला तिवारी ,सतीश मैठानी दिनेश मैठानी , सर्वेश मैठानी दर्शनी देवी, पार्वती देवी , मुकेश, राजेश चन्द्र प्रकाश ओमप्रकाश संपत्ति , उर्मिला सुशीला, सुनिता, विजया संजाता, लक्ष्मी, मंजू भट्ट , विनिता आरती ज्योति शैली क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल, डाक्टर सत्येश्वरी सत्येन्द्र भट्ट,पार्षद हर्रावाला विनोद कुमार, ,संजय अनिल शैलेश आमन्त्रित अभिषेक आयुष अतुल आदि उपस्थित थे ।।
About Post Author
Post Views:
12