शेयर करें
द्वितीय केदार मद्दमहेश्वर जाने वाले पुल से ऊपर बढ़ा जलस्तर, धाम की यात्रा बाधित
रुद्रप्रयाग : द्वितीय केदार भगवान मद्दमहेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव गोंडार गांव से आगे बनतोली पुल में मधुगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। यह मुख्य पुल पिछले वर्ष आपदा में बह गया था जिस्के बाद यहाँ पर अस्थाई पुल के जरिये आवाजाही होती थी। फिलहाल नदी के जल स्तर बढने से धाम के लिए आवाजाही बंद हो गई है। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि पिछले वर्ष आपदा में यहाँ पर पुल टूट गया था किन्तु एक वर्ष बाद भी यहाँ पर पुल निर्माण नहीं हो पाया है।
About Post Author
Post Views: 1