राम जी ने उत्तर दक्षिण जोड़ा भेदभाव का नाता तोड़ा: आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

रिंगरोड साथी वेडिंग पॉइंट में आरोग्य संघ सेवा के तत्वाधान में संस्कृत निर्माण से राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम मैं प्रचारक संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक ललित पंत ने अपने स्वागत भाषण में कहा की संस्कृति बच्चेगी तो देश बचेगा राष्ट्र सुरक्षित रखने के लिए संस्कारों की आवश्यकता होती है वही संयोजकिका सबिता पंवार ने भी सभी का स्वागत किया अतिथियों का पुष्प गुच्छ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया वही संस्कृति राज्य मंत्री मधु भट्ट नें अपनें उद्बोधन में संस्कृति की रक्षा तब होगी जब परिवार को संस्कृत किया जाय हमारा खान पना रहन एक दुसरे से मेल वहीं नैनीताल की विधायक सरिता आर्य नें अपने भाषा से हमारी पहचान होगी बोलना नहीं नहीं समझना आ जाय इसलिए भेष भाषा भाषा से ही अपनी संस्कृती की पहचान होगी वहीं बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथावाचक पूर्व राज्य मंत्री आचार्य शिवप्रसाद ममगांई नें कहा श्री राम जी ने उत्तर दक्षिण जोड़ा और भेदभाव करना था तोड़ा आज भी लोग नाम रखते हैं बैंक्वेट रामाया कहानी लिखते हैं रामास्वामी उत्तराखंड में लिखते हैं राम सिंह राम प्रसाद रामू यह राम हमारे आदर्श एवं सबके प्राण रूप और देश का महान रूप है केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अखंड राष्ट्र की सोच को आगे बढ़ते हुए राम मंदिर निर्माण और कोरोना कल पर धनी देशों को वैक्सीन के लिए पटना पड़ा जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की सलाह से पूरा विश्व आरोग्यता की और अगरकर किया और महिलाओं को 30% देश और प्रदेश में मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह थामी सरकार आरक्षण देकर नारी के बिना नर का अस्तित्व नहीं इस कहावत को यथार्थ सत्य किया जितने महापुरुष हुए उनके पीछे पत्नी का हाथ और सर में मां का हाथ रहा प्वहीं नारियों को लक्ष्मी सरस्वती दुर्गा का स्वरूप कहकर आचार्य ममगांई ने कहा बच्चों को संस्कार देने के लिए माता की प्रथम भूमिका होती है प्रथम गुरु मां होती है जैसा संस्कार में डालेगी वैसा उसे बच्चे का भविष्य बनेगा नीति रीति चारों पुरुषार्थों का वर्णन करते हुए सुंदर व्याख्यान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिक्र करते हुए कहा से अपनी संस्कृति अपनी स्वतन्त्रता संग्राम में कई कारावास गोलियां झेली थी जहां विदर्भ की तहसील पर राष्ट्र ध्वज पहनाते सबने अपनी छातियों को पुलिस की गोलियों से छलनी करवा दिया लेकिन ध्वज पहनाते हुए प्रोत्सर्ग किया और कई स्थानों पर सहभाग किया इमानदारी संस्कृत सस्कारों से अपनी पहचान बढ़ने पर जोर दिया आयोजन करता ललित पंथ जी एवं सविता पवार एवं समाजसेवी डॉक्टर शेखर सिंह आचार्य आचार्य दिवाकर भट्ट पार्षद नरेश रावत विकस व कन्हैया सरस्वती बगवाड़ी पिकी गुसाईं आदि मौजूद थे

About Post Author



Post Views:
12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *