मयाली बैंक स्टेट बैंक का एटीएम कैसा, बेवजह बंद रखा कैसे निकले लोग पैसा, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने जताया रोष – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।

मुख्य बाजार मयाली मे स्थित
भारतीय स्टेट बैंक के एटीम को बेवजह बंद रखने पर व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी।

जखोली- मुख्य बाजार मयाली मे स्थित स्टेट बैंक पर एटीएम दो दिनो से ताले लगे हुए है,हालांकि बैंक की 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व की छुट्टी 9 को दूसरा शनिवार और 10 मार्च को साप्ताहिक छुट्टी यानी रवि तक लगातार तीन दिन की बैंक की छुट्टिया है।लेकिन सवाल इस बात का है बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा एटीएम को बंद रखा गया है जबकि लोगो की सुविधा के लिए एटीएम को खुला रखना अतिआवश्यक था,ताकि आम लोगों को पैसे निकालने मे किसी परेशानियों का सामना न. करना. पड़े।अक्सर दो दिन से बैंक का अवकाश होने के कारण लोगो पैसे के लिए मयाली बाजार मे लगे एटीएम के चक्कर काटते दिखाई दिये लेकिन एटीएम को बंद देखकर लोग मोटर मायूस होकर इधर उधर चले गये।

आखिर प्रश्न ये भी है कि अगर बैंक बंद है तो एटीएम क्यो नही खुला है, लोगो की सुविधाओं के लिए तो बाजारों मे एटीएम मशीन लगायी गयी है, लेकिन एसबीआई द्वारा जनता को सुविधा देने के बजाय असुविधाए दे रहा है।

व्यापारी जीत सिह बुटोला, पवन काला, मयाली टैक्सी युनियन अध्यक्ष हरीश पुडींर,सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी आदि का कहना है कि लगातार दो दिन से एटीएम बंद रखना एसबीआई की घोर लापरवाही का नतीजा है।
व्यापारियों का कहना हैं बैंक प्रशासन द्वारा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।मयाली व्यापार संघ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मयाली बाजार मे स्थित एटीएम को बंद रखने पर
आपति जताई है।

About Post Author



Post Views:
21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *