मण्डलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत का विद्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

जखोली। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत का अपने विद्यालय नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विद्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया है। शनिवार को नागेन्द्र इंका बजीरा में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में शिक्षक कर्मचारियों ने शिव सिंह रावत को अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल अध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंटकर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया है। समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित मण्डलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने सभी शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को हल करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में वर्षों से कार्यरत मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाने,तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण करने सहित विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से मिलकर हल करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर 6 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की है,जबकि पूर्व में इस विद्यालय से 14 शिक्षकों ने संघ की सदस्यता ग्रहण कर रखी है। उन्होंने बताया कि अब कुल मिलाकर विद्यालय से बीस शिक्षक कर्मचारियों ने अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतनमणी काला, प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर, कोषाध्यक्ष केदार सिंह राणा, जसपाल सिंह राणा, चन्द्र सिंह नेगी,बीरेंद्र सिंह राणा,शोवेन्द्र शाह,राजेन्द्र सिंह राणा रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट,गौतमानन्द भट्ट,अनिल कुमार स्नेही, उत्तमा,ज्योति,योगेश उनियाल, देवेंद्र सिंह चौहान,सतीश राणा, धनी लाल,कमल लाल,मोर सिंह, विजयलक्ष्मी, महिला मंगल दल अध्यक्ष विकरा देवी सहित कई शिक्षक एवं अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author



Post Views:
19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *