शेयर करें
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी का एक और बड़ा एक्शन, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी सस्पेंड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन को निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है। शासन को शिकायत मिल रही थी कि मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन विजिलेंस जांच को प्रभावित कर रहे हैं। लिहाजा, शासन ने 28 जून को यहां से हटाकर निदेशालय पेंशन एवं हकदारी में अटैच कर दिया था। लेकिन, वह अभी भी आयुर्वेद विश्वविद्यालय में जमे हैं। यही नहीं भुगतान के चेकों पर अभी भी उनके हस्ताक्षर हो रहे हैं।
इससे पहले जनवरी में भी शासन ने उन्हें आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी के पद से मुक्त कर वापस उनके मूल पद कोषाधिकारी रुद्रप्रयाग ज्वाइन करने के आदेश दिए थे। लेकिन, आदेश के बावजूद वह उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में जमे रहे।
About Post Author
Post Views:
1