भारी बर्फबारी में लुठियाग के ग्रामीणों का रोड़ के लिए चिरबटिया बाजार में क्रमिक अनशन शुरू: 18 साल से सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण ,नेता बोल रहे झूठ पर झूठ: देखें वीडियो – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

चिरबटिया :जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत लुठियाग के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया है। पहले दिन 8 ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि वह, 18 वर्ष से सड़क की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है।

इस कारण उन्हें कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने सात फरवरी से दोबारा अनशन की चेतावनी दी है।

बृहस्पतिवार सुबह से बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ठंड के बीच के ग्राम पंचायत लुठियाग के ग्रामीण पंचायत भवन में एकत्रित हुए। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद गांव को मार्ग सहित अन्य सुविधाओं से जुड़ने की उम्मीद जगी थी लेकिन आज तक हालात जस के तस हैं। जबकि 18

चिरबटिया में क्रमिक अनशन पर बैठे लुठियाग के ग्रामीण।।

18 वर्ष से की जा रही सड़क की मांग, सात फरवरी से फिर अनशन की चेतावनी

वर्ष से सड़क के निर्माण की मांग की जा रही है।

ग्राम प्रधान दिनेश सिंह कैंतुरा ने बताया कि वर्ष 2005 से अब तक लोनिवि द्वारा कई बार मार्ग के लिए सर्वेक्षण किया गया लेकिन राजस्व और वन विभाग के साथ संयुक्त सर्वे नहीं हो पाया है। जबकि शासन की ओर से मार्ग

निर्माण को लेकर प्रथम चरण की धनराशि लोनिवि को आवंटित हो चुकी है। सड़क के अभाव में लुठियाग के ग्रामीणों को बुखार की दवा के लिए पांच किमी की दूरी तय कर चिरबटिया पहुंचना होता है।

कहा कि अब 6 फरवरी को मयाली-घनसाली मार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा और 7 से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होगा। धरने पर प्रेम सिंह मेहरा, मंगल सिंह, त्रिलोक सिंह कैतुरा, बीएस मेहरा, त्रेपन सिंह शामिल थे।

About Post Author



Post Views:
60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *