शेयर करें
कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भवन चंद्र खंडूड़ी का जन्मदिन आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी की स्वस्थ जीवन एवं लंबी उम्र की कामना करते हुए मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में मरीज के लिए फल वितरण कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी का मुख्यमंत्री का कार्यकाल बेहतरीन रहा। कहा कि खंडूड़ी के नेतृत्व में राज्य का चौमुखी विकास हुआ। उनकी बेदाग व इमानदार छवि उनके कार्यकाल के दौरान जनता में लोकप्रिय रही। इस मौके पर फल वितरण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी के समन्वयिक अधिकारी जसपाल रावत, भाजपा के पौड़ी नगर महामंत्री अनूप देवरानी, मंडल महामंत्री स्वप्निल धस्माना, पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, पूर्व सभासद संगीता रावत, नीलम जुयाल, आशीष थपलियाल, कुलदीप बिष्ट, राम सिंह रावत समेत कई भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे
About Post Author
Post Views:
7