शेयर करें
देहरादून में खतरनाक तरीके से बाइक चलाना युवती को पड़ा महंगा
देहरादून यातायात पुलिस ने युवती का खतरनाक तरीके से वाहन संचालित करने के विरुद्ध में किया चालान
आपको बता दें कि एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो की खतरनाक तरीके से डांस करते हुए वाहन चला रही है जिसके बाद देहरादून यातायात पुलिस ने युवती का चालान किया है
गोरतलब है कि देहरादून के रायपुर क्षेत्र के सोडा सरोली थाना रोड पर मोटरसाइकिल चलाने के दौरान डांस करती तथा खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चला रही युवती की वीडियो की जानकारी लेने के बाद देहरादून यातायात पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है
उक्त सम्बन्ध में वाहन स्वामी मोहित कुमार पुत्र श्री रामपाल निवासी पोस्ट खुर्जा जक्शन बुलन्दशहर तथा वाहन चला रही महिला पूजा* को कांउसलिंग हेतु यातायात कार्यालय बुलाया गया, जिसमें वाहन स्वामी द्वारा इस प्रकार MV Act के उल्लंघन के सम्बन्ध में यातायात पुलिस से माफी मांगी गयी तथा इस प्रकार की पुनरावृति न किये जाने की अपील की गयी ।
About Post Author
Post Views:
13