शेयर करें
देहरादून-उत्तरांखंड के सिनेमाजगत के अब सुनहरे दिन आ गए हैं एक बार राज्य बनने के बाद लगा की अब क्षेत्रीय फिल्मों का दौर समाप्त हो गया लेकिन पिछले दस वर्षों से एक बार फिर से उत्तराखंड की क्षेत्रीय फिल्मों की बहार आ गई और एक बार फिर उत्तरांड की सिनेमा का दौर चल पड़ा इतना ही नहीं देश प्रदेश में नहीं दुनिया में डंका बज रहा है आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की बेटी उर्मि नेगी की जिस ने अपनी लेखनी अभिनय के दम पर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया उर्मी नेगी की फिल्में आज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में छा रही है। समाज की पीड़ा और पहाड़ में बढ़ते पलायन की खौफनाक तस्वीर के बीच नारी संघर्ष की कहानी पर उर्मी नेगी ने फिल्मे बनाई है जिसके लिए उन्हें आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सम्मानित किया जा रहा है।
पिछले वर्ष के अंत में उर्मी नेगी को थाईलैंड के बैंकॉक में फिल्म मेकिंग के लिए थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और फ्रांस की राजकुमारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के Outstanding achievement award 2023 से नवाजा गया था और अब हाल ही में अभिनेत्री उर्मी नेगी को भारतीय पैनोरमा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023-24 में बेहतरीन फिल्म और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर काम करने के लिए दो पुरस्कारों से नवाजा गया।
वही दूसरा पुरस्कार बथौं सुबेरो घाम 2 में पलायन की खौफनाक तस्वीर के बीच नारी संघर्ष की कहानी को दर्शाने के लिए ‘आइकोनिक भारत गौरव पुरस्कार’ से नवाजा गया। अभिनेत्री उर्मी नेगी आज उत्तराखड़ी फिल्मों को एक बड़े पैमाने पर पहचान दिला रही है। अपनी फिल्मों के माध्यम से पहाड़ की कहानी को जन-जन तक पहुँचा रही है।
About Post Author
Post Views:
15