Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडबड़ी खबर: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में कल इन 8 जिलों...

बड़ी खबर: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में कल इन 8 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद: पूरी खबर पढ़ें एक क्लिक पर – Sainyadham Express

शेयर करें

बड़ी खबर: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में कल इन 8 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 6-7 जुलाई को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. गढ़वाल मंडल की बात की जाए तो यहां रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में कल 6 जुलाई को स्कूलों को बंद करने के आदेश आए है.

उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. पहाड़ों में बारिश के कारण कई जगह तो आपदा जैसे हालत बन गए है. वहीं अगले दो दिन भी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है. इसीलिए गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में जिलाधिकारियों ने स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश दिए है.

गढ़वाल में जहां रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में कल स्कूल बंद करने के आदेश दिए है तो वहीं कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए है. इसके अलावा देहरादून जिलाधिकारी ने मॉनसून सीजन में भारी बारिश को देखते हुए आपदा और राहत कार्यों से संबंधित सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.

बता दें कि मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के अधिकांश हिस्से में 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश होने का आशंका है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन और आपदा विभाग भी अलर्ट है.

About Post Author


Post Views: 2

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments