शेयर करें
उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने प्रत्याशीयो की घोषणा आज कर सकती है आज बीजेपी अपने तीन प्रत्याशियों के नामो की घोषणा हो सकती है जिसमे टिहरी से वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी को, अल्मोड़ा से वर्तमान सांसद अजय टम्टा, और उधमसिंह नगर नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को टिकट पार्टी देने जा रही है
ऐसे मे आज प्रत्याशी घोषित होंगे वही बीजेपी हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीटों के प्रत्याशीयो के नामो की घोषणा दूसरी लिस्ट मे किया जाएगा वही सूत्रों की माने तो बीजेपी ने इस बार साफ कहा दिया है कि वो किसी भी विधायक को टिकट नहीं देगी इसलिए टिकट कि दावेदारी कर रहे मंत्रियो और विधायकों के अरमान धरे के धरे रह गए वही बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कहा की आज या कल मे प्रत्याशीयो की घोषणा हो जाएगी
About Post Author
Post Views:
378