Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडबच्चों की बढ़ी टेंशन, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख तय, यह...

बच्चों की बढ़ी टेंशन, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख तय, यह है टाइमटेबल – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

उत्तराखंड के छात्रों की टेंशन अब बढ़ने वाली है। अब परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है। वर्ष 2024 में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक होंगी।

प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य संपन्न होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून में सभापति सीमा जौनसारी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। 27 फरवरी को इंटरमीडिएट हिंदी विषय तो हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत विषय के साथ परीक्षा शुरू होगी।

यह है टाइमटेबल

27 फरवरी

हाईस्कूल- हिन्दुस्तानी संगीत (मैलोडिक वादन), टंकण, इंटरमीडिएड- हिंदी, कृषि हिंदी (भाग दोद्ध के लिए)

28 फरवरी

हाईस्कूल- हिंदी

इंटरमीडिएट- हिन्दुस्तानी संगीत (गायन, मैलोडिक वादन एवं पर्कसन वादन)

29 फरवरी 

इंटरमीडिएट- भूगोल, भूगर्भ विज्ञान, लेखाशास्त्रत्त्

01 मार्च

हाईस्कूल- विज्ञान

इंटरमीडिएट- उर्दू

02 मार्च

हाईस्कूल- हिन्दुस्तानी संगीत (गायन, पर्कसन वादन), इंटरमीडिएट- इतिहास, जीव विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, कृषि शस्य विज्ञान प्रथम (भाग एक के लिए), कृषि शस्य विज्ञान षष्टम (भाग दो के लिए)

04 मार्च

हाईस्कूल- गृह विज्ञान

इंटरमीडिएट- गणित

05 मार्च

हाईस्कूल- उर्दू, इंटर- राजनीति विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय (भाग एक), कृषि अर्थशास्त्रत्त् सप्तम प्रथम प्रश्न पत्र (भाग दो के लिए)

06 मार्च

हाईस्कूल- गणित

इंटरमीडिएट- ड्राइंग एंड पेंटिंग

07 मार्च

इंटरमीडिएट- मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्रत्त्, भौतिक विज्ञान, कृषि भौतिकी-जलवायु विज्ञान तृतीय (भाग एक के लिए), कृषि जंतु विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र (भाग दो के लिए)

09 मार्च

हाईस्कूल- अंग्रेजी

इंटरमीडिएट- गृह विज्ञान

11 मार्च

इंटरमीडिएट- अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (भाग एक के लिए), कृषि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्न पत्र (भाग दो के लिए)

12 मार्च

हाईस्कूल- सूचना प्रौद्योगिकी, रंजनकला, इंटर- संस्कृत, पंजाबी

13 मार्च

हाईस्कूल- संस्कृत

इंटरमीडिएट- रसायन विज्ञान

14 मार्च

हाईस्कूल- पंजाबी, बंगाली, इंटरमीडिएट- अर्थशास्त्रत्त्, कृषि गणित-सांख्यिकी पंचम (भाग एक), कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र (भाग दो)

15 मार्च

हाईस्कूल- सामाजिक विज्ञान,

इंटरमीडिएट- सैन्य, कंप्यूटर विज्ञान

16 मार्च

हाईस्कूल- आईटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, मल्टीस्किलिंग, प्लंबर, व्यापारिक तत्व ऐप पर पढ़ें बहीखाता एवं लेखा शास्त्रत्त्, कृषि, इंटरमीडिएट- समाजशास्त्रत्त्

इतने छात्र-छात्राएं हैं पंजीकृत

16 मार्च को हाईस्कूल की कृषि, बहीखाता, लेखाशास्त्र तो इंटरमीडिएट की समाजशास्त्र विषय के साथ परीक्षा संपन्न होगी। इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में कुल 2,10,354 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

About Post Author



Post Views:
7

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments