शेयर करें
उत्तराखंड के देहरादून में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 12 दिन से लापता युवती का शव जंगल में अधजली हालत में बरामद हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था। शादी के लिए मना करने पर युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस ने युवक के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।
शापिंग करने के बहाने घर से निकली
आपको बता दें कि सुमन पार्क मार्ग अपर ढालवाला निवासी विनीता भंडारी (22 वर्ष) पुत्री महावीर सिंह भंडारी बीती चार दिसंबर को घर से शापिंग करने की बात कह कर बाजार के लिए निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। दोपहर बाद घरवालों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। तब इसकी शिकायत घरवालों ने पुलिस से की। पुलिस ने विनीता भंडारी का कॉल डिटेल निकाला, जिसके अनुसार विनीता भंडारी ने चार दिसंबर की दोपहर में आखरी बार बात की थी। यह नंबर एक युवक का निकला। इसके बाद पुलिस टीम लगातार उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी।
पुलिस को जंगल में मिला शव
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विनीता भंडारी नटराज चौक से देहरादून मार्ग की ओर जाती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने देहरादून मार्ग पर उसकी खोजबीन की। शनिवार की दोपहर देहरादून मार्ग पर सौफूटी के समीप जंगल में विनीता का अधजला शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया।
चार दिसंबर को घर से निकली थी
थाना प्रभारी मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि विनीता भंडारी का गुमानीवाला के अर्जुन रावत से लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। पुलिस के मुताबिक, अर्जुन ने उससे विवाह करने से इनकार कर दिया, जिससे वह गुस्से में थी। शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, जांच में मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि चार दिसंबर को विनीता भंडारी अकेले घर से निकली थी।
About Post Author
Post Views:
20