शेयर करें
https://fb.watch/ngEfhfvDG3/?mibextid=Nif5oz देखें वीडियो
📍 रैबार पहाड़ का
बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड नैनीडांडा के लूठिया गांव की एक छोटी सी बच्ची बिपाशा का गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग बिपाशा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बिपाशा का गाया गढ़वाली गाना लोगों का दिल जीत रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पौड़ी की नन्ही परी
पौड़ी जिले के लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विकासखंड नैनीडांडा के लूठिया गांव की रहने वाली नन्ही बच्ची बिपाशा आजकल सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। बच्ची के द्वारा गया हुआ गढ़वाली गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आठवीं की छात्रा हैं बिपाशा
सोशल मीडिया के माध्यम से बिपाशा बहुत कम वक्त में ही अपनी बेहतरीन आवाज के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अदवाड़ी में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा के सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन गायकी के जरिए चर्चाओं में आने पर विद्यालय के अध्यापक भी उसे पर गर्व कर रहे हैं और निकट भविष्य में बेहतर मंच मिलने पर उसे एक स्तर के रूप में देख रहे हैं।
सही दिशा मिल जाए तो गायकी में नाम कमा सकती है बिपाशा
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र शाह ने बताया कि छात्रा सुरीली आवाज के साथ विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेती रहती है। उन्होंने बताया कि अगर बिपाशा को सही दिशा मिल जाए तो वो गायकी में नाम कमा सकती है। उसका भविष्य गायकी में अच्छा है।
नरेंद्र सिंह नेगी व प्रीतम भरतवाण के गाने सुनती है बिपाशा
बिपाशा का कहना है कि उसे गाने सुनना बहुत पसंद है। वो गायक नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, गजेंद्र सिंह राणा, मीना राणा, अनीशा रांगड आदि के गानों को सुनती है। गायकी के शौक के चलते वो इन गायकों के साथ गाना भी गाना चाहती है। वहीं गरीब परिवार से आने वाली बच्ची के पिता रमेश लाल तथा शांति देवी को भी अपनी बेटी से अच्छी दिशा मिलेन पर गायकी के क्षेत्र में काफी उम्मीदें हैं।
About Post Author
Post Views:
21