Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडपुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने रुद्रप्रयाग में...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने रुद्रप्रयाग में किया धरना-प्रदर्शन – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

रामरतन पंवार/जखोली।

-रुद्रप्रयाग पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर रुद्रप्रयाग में जनपद के अधिकारी,शिक्षक व कर्मचारियों ने रुद्रा बैण्ड से बाजार होते हुए बद्रीनाथ हाइवे पर पेट्रोल पंप तक जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कर ओपीएस बहाल करने की मांग की है। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में आयोजित रैली में एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। रैली से पूर्व अधिकारी,शिक्षक व कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने बस अड्डा पर धरना देकर ओपीएस के समर्थन में विशाल सभा आयोजित की है। इस दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से कहा है कि जब तक ओपीएस बहाल नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को जनपद के अधिकारी शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने बड़ी संख्या में जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर विशाल रैली निकाली है, रैली के बाद धरना देकर कर्मचारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। ओपीएस की मांग को लेकर रुद्रप्रयाग में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले पूर्व निर्धारित समय पर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संगठनों के शिक्षक कर्मचारी निर्धारित समय पर बद्रीनाथ हाइवे के रुद्रा बैण्ड पर एकत्रित हुए और वहां से लम्बी कतार में मुख्य बाजार से होते हुए पेट्रोल पंप तक जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। इस दौरान एन एमओपीएस बहाली आंदोलन के मण्डलीय अध्यक्ष देवेंद्र फर्स्वाण, अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत,एनएम ओपीएस के जिलाध्यक्ष एस एस राणा,महामंत्री राजविलोचन राणा,अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण,जिलामंत्री बीरेंद्र सिंह वर्तवाल,कोषाध्यक्ष दिंगबर सिंह पंवार,प्राशिसं के जिलाध्यक्ष देवेंद्र झिक्वांण, जिलामंत्री दिनेश भट्ट,राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष डा.जेपी चमोली,एन एम ओपीएस के जखोली अध्यक्ष रुडियाल,लक्ष्मी नेगी, प्रधानाचार्य देवीधार योगेन्द्र चौहान, प्रधानाचार्य लाटा बाबा इंटर कॉलेज विक्रम भण्डारी, शिक्षक सहित कई अधिकारी,शिक्षक व कर्मचारियों ने धरने को संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। इस अवसर पर राम सिंह राणा, अनिल कप्रवाण,अनुज जग्गी,समीर बगवाड़ी,ऋतु नैथानी,कामिनी डिमरी, मधुबाला, छवि,अनसूया रुडियाल, दिनेश कोठारी,रजत, पंकज कंसवाल सहित कई शिक्षक,अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

About Post Author



Post Views:
11

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments