परमात्मा के नियम विरुद्ध कार्य भी चोरी है आचार्य ममगाईं – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

आनंद की वैसे ही गति है परमात्मा से ही आती है। परमात्मा में ही जाती है आप में आये तो तत्काल आस पास परमात्मा का जो रूप फैला है उसे बांट दे ताकि वह फिर सागर तक पहुँच जाए । बस उसे रोकने से व्यक्ति चोर हो जाता है । सब तरह के आंनद में जब भी रोकने का विचार जन्म लेता है तभी चोरी का जन्म हो जाता है और यह चोरी परमात्मा के विरुद्ध है जैसे ही हम मांगते है हमारा हृदय सिकुड़ जाता है मांगकर और चेतना के द्वारा तत्काल हो जाता है। मांगे और देखे । यह बात सैनिक कालोनी नकरौंदा रोड पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस पर ज्योतिष्पीठ व्यास पदाल॔कृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी नें कहीं भिखारी कभी भी फूल की तरह खिला नही होता है, हो नही सकता है भिखारी सदा सिकुड़ा हुआ अपने मे बंद होगा जब भी आप मांगते हैं तब आप खबर देते हैं, मेरे पास नही है ओर जब भी आप देते हैं तब आप खबर देते हैं मेरे पास है। वास्तव मे सूत्र का अर्थ यही है जो बाँटता है उसे मिल जाएगा जो बटोरता है वह खो देता है….. पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पाल सिंह रावत प्रदेश सदस्य भाजपा संजय चौहान पूर्व प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार प्रधानाचार्य अजय राजपाल टिकाराम मैठानी सिंह ठाकुर जगदीश मैठानी आचार्य राजेन्द्र मैठानी पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल भाजपा सदस्य संजय चौहान प्रमोद कपरवाण शास्त्री डाक्टर बबिता रावत मंजुला तिवारी सतीश मैठानी दिनेश मैठानी सर्वेश मैठानी दर्शनी देवी पार्वती देवी मुकेश राजेश चन्द्रप्रकाश ओमप्रकाश सम्पति उर्मिला सुशीला सुनिता विजया संजाता लक्ष्मी मंजू भट्ट विनिता आरती ज्योति शैली क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल डाक्टर सत्येश्वरी सत्येन्द्र भट्ट संजय अनिल शैलेश आमन्त्रित अभिषेक आयुष अतुल आदि उपस्थित थे ।।

About Post Author



Post Views:
14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *