शेयर करें
नमामि गंगे चमोली हादसे में शहीद हुए होमगार्ड गोपाल सिंह एवं सोबत लाल को त्वरित गति से निस्तारित सैलरी खाते में प्रदत्त निशुल्क दुर्घटना बीमा की धनराशि एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रत्येक आश्रित को 30-30 लाख का चेक कमांडेंट चमोली एस.के.साहू की उपस्तिथि मे प्रत्येक नॉमिनी को प्रदान किया गया।
बहुत ही अल्प समय मात्र 26 दिनों के भीतर स्वंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद होमगार्ड्स के आश्रितों को चेक प्रदान किया गया। वितित है की कुछ दिन पहले भी विकास नगर देहरादून में स्व विकास पुंडीर को भी एचडीएफसी बैंक ने वेतन खाते का दुर्घटना कवर का 30 लाख का चेक दिया था। उत्तराखंड होमगार्डस विभाग के प्रत्येक सैलरी अकाउंट में यह कवर निशुल्क है। होमगार्डस विभाग द्वार इस सराहनीय कार्य के लिए एचडीएफसी की प्रशंसा की गई।
About Post Author
Post Views:
1