शेयर करें
3जनवरी 24 कोआज खानपुर विधान सभा के लक्सर हरिद्वार लोकसभा हरिद्वार में शिव समाधी बाबा रघुनन्दन नाथ महाराज बाला वाली गंगाघाट उत्तर दिशा आज प्रदेश धर्म संस्कृति के संयोजक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई अन्य संगठनों साथ पहूंचे खानपुर विधान सभा क्षेत्र में श्री राम गौशाला में पहूंचकर धर्म संस्कृति को बढ़ाओ कार्यक्रम में जाकर कार्य कर्ताओं ने समान किया वहीं मैने गौ गंगा रक्षा के साधु संत रक्षा व सम्मान के लिए सबको आगे आनें की आवश्यकता है कहा धर्म बचेगा देश बचेगा युग युगांतर में भगवान का अवतार किसी संत साधु और जैसे हमारे देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी नें कोविड काल में अन्दर ही वैक्सीन तैयार वैज्ञानिक डाक्टर विशेषज्ञों केसाथ लेकर अपनों को बचाया तथा जो देश अपनें को समृद्ध मानते हैं उनको बचाया ,गाय के समान बृद्ध अवस्था के मां बाप होते हैं उनकी सेवा करोगे तो भीष्म की तरह मृत्यु पर विजय प्राप्त करोगे हमारे प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी हर संम्भव किसी भी कमी को पूरा करनें मे धर्म संस्कृती के लिए सजग है सब तक लाभ पहूंचाना आपकी प्राथमिकता है और भाजपा संगठन के प्रदेश मुखिया अध्यक्ष माननीय महेन्द्र भट्ट जी की एक एक कार्यकर्ता पर ध्यान रहता है वहीं 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पुनः बहुमत से विजयी बनाने के लिए हम सब को अभी से लग जाना है धर्म निति राजनिति तभी चलेगी जब राष्ट्रीयता बचेगी के लिए एकजुट के साथ 24 में पुनः रामराज्य की स्थापना हो जो बात हमारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख डाक्टर मोहन भागवत जी ने कही थी कि भारत वासियों की उन्नती भारत को अमेरिका और चीन जैसा नहीं बनाना बल्कि भारत को भारत बनाना है वहीं संस्कृति बचाव के प्रान्त अध्यक्ष ललित पंत जी नें परिचय देकर हमें देश धर्म को बचाने के लिए संगठित होनें की आवश्यकता है वहीं पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा बालावाला वर्तमान सह संयोजिका भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा सविता पंवार नें कहा हम राम के देश के हैं हमे मर्यादि रहनें की आवश्यकता और आनें वाले 22 जनवरी को दीपों से घरों को जगमायें तथा राममय विवरण हो वहीं बिरंगना बाहिनी को प्रदेश मंत्री रेखा भट्ट जी नें जनसेवा के लिए जनसम्पर्क आवश्यक है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर कार्य करें वहीं अनिरूद पंवार ने मंच संचालन किया मुख्यरूप से संस्कृति के अध्यक्ष ललित पंत जी प्रदेश संयोजिका श्रीमति सविता पंवार बिरंगना वाहिनी की प्रदेश मंत्री रेखा भट्ट जी मुकुल गिरी महाराज नागा बाबा कुलकण्री नागा बाबा महाराज रविगिरी महाराज विचारा नन्द महाराज बाबू राम अध्यक्ष गौशाला के सेवाराम उपाध्यक्ष रमेश आशीष अग्रवाल अनुज चौधरी कर्म सिंह जी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे
About Post Author
Post Views:
7