Saturday, September 7, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून मोहकमपुर में नन्द घर आनंद भयो में झूम उठे लोग आचार्य...

देहरादून मोहकमपुर में नन्द घर आनंद भयो में झूम उठे लोग आचार्य ममगांई की कथा कृष्ण जन्म प्रसङ्ग में – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

भागवत भाग्य बदलने वाला ग्रंथ जहां भागवत महापुराण का वाचन पारायण होता वही सारे सुख आजाते हैं आयोजको द्वरा कृष्ण जन्म में सुन्दर झांकी टोकरी में बालकृष्ण के स्वरूप दर्शन पानें के लिए वासुदेव के पैर छूने के लिए लपक रहे थे भक्त जन वहीं मखन मिश्री का प्रसाद बतादें विजय चन्द्र बिन्जोला जी की तिथी पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें लोग दूर से आकर कथाका आनंद लेरहे हैं वहीं ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई पूर्व राज्य मंत्री जी नें कहा आनंद देनें से चेतना का विस्तार होता है और जब चेतना का विस्तार होता है तो आपका परमात्मा से आनंद लेने का आयतन बढ़ जाता है जितनी बड़ी आत्मा आपके पास होगी उतनी ही परमात्मा की वर्षा आपके ऊपर हो सकती है छोटी आत्मा है छोटा सा पात्र है तो उतनी ही वर्षा होगी आत्मा बड़ी होगी आनन्द भी बड़ा होगा जिस दिन किसी के पास ब्रह्मांड जैसी आत्मा होगी तो ब्रह्मांड का सारा आनंद उस पर बरस पड़ेगा जो प्रेमी अपने प्रियतम भगवान के चरणकमलों का अनन्य भाव से दूसरी भावनाओं व्रतियों व प्रवत्तियों को छोड़कर भजन करता है उससे पहली बात तो यह है कि पाप कर्म होते ही नही परन्तु यदि कभी किसी से यह हो भी जाये तो परमपुरुष भगवान श्री हरि उनके ह्रदय में बैठकर वह सारा पाप नष्ट कर देते हैं और उसके ह्रदय को शुद्ध कर देते हैं ।।
इ वस पर जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार जी पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश पंत जी सरोजनी पंत आचार्य दामोदर सेमवाल जी आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य अंकित केमनी तारा दत्त सती महेश भट्ट आचार्य हिन्दवान
श्रीमती आरती देवी विमल विन्जोला गौरव सौरभ नागेंद्र विन्जोला लाजवंती विन्जोला राधा विन्जोला अशोक विन्जोला प्रीति विन्जोला दीपक विन्जोला प्रीति भुवनेश बडोला किशोरीलाल बडोला कांति डंडरियाल रमेश डंडरियाल शांति पांथरी नरेंद्र पांथरी मीना कक्तवान चन्द्रशेखर कक्तवान अनिता सुंदरियाल विनोद सुंदरियाल मंजू अंथवाल सुभाष अंथवाल जशपाल सिंह भण्डारी राजीव खनसली आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे

About Post Author



Post Views:
57

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments