शेयर करें
देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) ने एम ओ यू साइन किया इंडिया खेलो फुटबाल संस्था, मुंबई के साथ जिसमे उत्तराखंड के अंडर 15 एवं अंडर 17 के खिलाड़ियों को भारत देश के प्रोफेशनल क्लब, इंडियन सुपर लीग, आई लीग एवं विदेश के प्रोफेशनल क्लब मे खेलने का मौका मिलेगा
देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच और रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित) ने डी एफ ए के हेड ऑफिस अपर नथनपुर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, जोगीवाला देहरादून मे प्रेस वार्ता कर बताया की 17 एवं 18 नवंबर को देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड मे सुबह 8 बजे से ट्रायल अंडर 15 मे 2009 से 2011
और अंडर 17 मे 2006 से 2008 मे जन्मे खिलाडी ट्रायल दे सकते है
चुने हुवे खिलाड़ियों का प्रोफाइल तैयार किया जायेगा जिसमें उनके बेहतरीन टेलेंट को इंडियन सुपर लीग, आई लीग, प्रोफेशनल क्लब और विदेश के क्लब के बेहतरीन कोच और एजेंट को भेजे जायेंगे जिससे वो बेहतरीन खिलाड़ियों को बेहतरीन फुटबाल खेलने का सुनहरा मौका मिलेगा
इंडिया खेलो फुटबाल के संस्थापक श्री पहानी भूषण, संस्थापक सदस्य हितेश जोशी, सदस्य अभिषेक गोस्वामी, टेक्निकल और स्काउटिंग हेड निमेश सतेजा, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड सूरी बाबू का सहयोग रहेगा
About Post Author
Post Views:
65