Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडदेश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ऋषिकेश निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता...

देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ऋषिकेश निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

महापौर ने गंगा तट पर बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

पीएम विश्वकर्मा योजना साबित होगी मील का पत्थर-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम ने निगम क्षेत्रान्तर्गत तमाम चालीस वार्डों में विशेष स्चच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर हद्वय सम्राट प्रधानमंत्री की दीघ्रायू की मंगलकामना के लिए दुग्धाभिषेक के उपरांत विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों एवं धर्माचार्यों की मोजूदगी में बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

रविवार को नगर निगम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। महापौर ने गंगा तट पर बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते.हुए.कहा कि अगर समाज स्वच्छ होगा तो उस समाज में रहने वाला हर एक व्यक्ति भी स्वच्छ और स्वस्थ रह सकता है। स्वच्छ भारत का संकल्प केवल तभी तक संभव हो सकता है, जब तक भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे। इस मौके पर महापौर ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पी एम विश्वकर्मा योजना को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ देश के लाखों कामगारों के साथ ऋषिकेश के मेहनतकश लोगों को भी मिल सकेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत छोटे व्यवसायों और श्रमिकों को अपना व्यापार बढ़ाने और आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल,नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान, नरेंद्र सिंह रावत ,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश, कैप्टन सुशील रावत, एनसीसी अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून ,मनोज कुमार गुप्ता कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र हैप्पी होम स्कूल की प्राचार्या प्रतिभा सरन,  अनीता रैना, पवन शर्मा, रेखा सजवान,सविता काला,
सुनीता बिष्ट आदि प्रमुख रुप से मोजूद रहे।

About Post Author



Post Views:
4

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments