शेयर करें
फिर हुई देवभूमि शर्मसार नाबालिग का अपहरण कर ट्रक में किया गैंगरेप
उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक अपराधों की कोई ना कोई बड़ी घटना सामने आती रहती है। महिला अपराधों पर पुलिस और सरकार के तमाम दावों के बावजूद रोक नहीं लग पा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला चंपावत से सामने आया है।
उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है
चंपावत के अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों पर नाबालिग का अपहरण कर गैंग रेप का आरोप लगा है। मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर लिया और उसे ट्रक में लेजाकर उसके साथ गैंग रेप किया।
जानकारी के अनुसार अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों नाबालिग को बहलाकर बुलाया और फिर उसका अपहरण कर लिया। उसे ट्रक में बैठा लिया और इसके बाद गैंग रेप किया।
पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रबीश भट्ट, संजय भट्ट और योगेश थ्वाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रबीश भट्ट और योगेश भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपित युवक योगेश थ्वाल फारार है। जिले में नए कानूनों के तहत यह पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।
About Post Author
Post Views: 2