शेयर करें
कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
कोटद्वार: कोटद्वार से दुखद खबर सामने आई है कोटद्वार की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशि नैनवाल का लंबी बीमारी के कारण आज जौली ग्रांट अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली उनके निधन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी और उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया, डॉ रावत ने कहा सावित्री नैनवाल का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत बड़ी क्षति है। आपको बता दें डॉक्टर हरक सिंह रावत इस समय राजस्थान के दौरे पर हैं।
अभी-अभी बहुत ही दुखद व विचलित करने वाला समाचार प्राप्त हुआ कि हमारे बीच पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कोटद्वार श्रीमती शशि नैनवाल अब नहीं रही वह कई समय से अस्वस्थ चल रही थी और आज ही जोली ग्रांट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली श्रीमती नैनवाल जिन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई की तरह प्यार दिया और हमेशा मेरा सहयोग किया अभी एक सप्ताह पहले ही उनसे फोन पर मैंने उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना था उन्होंने कहा चिंता करने की कोई बात नहीं है जल्दी ठीक हो जाऊंगी लेकिन शायद ईश्वर को यही मंजूर था मैं इस समय राजस्थान में हूं लेकिन मेरा मन बहुत ही व्यथित हैं कि मैं इस समय अपनी बड़ी बहन के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पा रहा हूं दीदी ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें तथा आपके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
About Post Author
Post Views:
12