शेयर करें
देहरादून: उत्तराखंड संगीत और कला जगत के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई 1980 के दशक के उत्तराखंड के बहुत ही चर्चित और लोकप्रिय गायक और संगीतकार देवराज रंगीला का मंगलवार को दिल्ली में निधन हो गया हैं, जिससे उत्तराखंड संगीत जगत में शोक की लहर छा गई, देवराज रंगीला वह नाम था जिन्होंने उत्तराखंड के कई जाने-माने गायकों को अपने संगीत से हिट किया है, आज उत्तराखंड ने गीत और संगीत जगत का एक हीरा खो दिया उत्तराखंड को एक से बढ़कर एक गीत संगीत दिए बहुत सारे उनके चर्चित गीत “कफुल्या रंग कि घाघरी” “झांपा जजमनी छांछ” “देवता इगासर देवता” कई गीत आज भी लोगों के जुबान पर हैं रंगीला का उत्तराखण्ड संगीत जगत में अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता, देवराज रंगीला के निधन पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि
दुःखद सूचना मिली कि हमारे उत्तराखण्ड के संगीतकार “देवराज रंगीला” जी हमारे बीच नहीं रहे परमात्मा उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति प्रदान करें ओम शांति।
जागर सम्राट पदम श्री प्रीतम भरतवाण ने भी देव राज रंगीला के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उत्तराखंड के जाने-माने प्रसिद्ध अभिनेता बलदेव राणा, प्रसिद्ध फिल्म निर्मात्री लेखक निर्देशिका उर्मि नेगी प्रसिद्ध अभिनेता, बलराज नेगी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।
उनके निधन पर प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान ने भी दुख जताते हुए लिखा कि
उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने देवराज रंगीला के निधन को उत्तराखंड संगीत जगत के लिए अपूर्ण क्षति बताया है कुमोला ने रैबार पहाड़ को बताया है कि हमें भी उनके साथ काम करने का मौका मिला जो एक गायक के साथ लोक विधा के अच्छे जानकार थे।
इसके अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओद्योगिक सलाहकार ड़ॉ. के एस पंवार,प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी,डी एस पंवार प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी चंद्रमा प्रोडक्शन के निर्माता बचन सिंह रावत, प्रसिद्ध समाजसेवी रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रसिद्ध समाजसेवी मर्तोलिया फिल्म के निमार्ता विजय मर्तोलिया,फिल्म निमार्ता निदेशक अशोक चौहान,देबू रावत, एसएन फिल्म के निमार्ता सोहन उनियाल , उफतारा के संस्थापक प्रदीप भंडारी , हास्य कलाकार घनानंद ,किशना बगोट,लोक गायक चंद्र दत्त सूयाल ,लोक गायक वीरेंद्र राजपूत, गजेंद्र राणा, केशर पंवार डॉ अजय ढ़ोडियाल, संस्कृति कर्मी नंदलाल भारती, बिशन सिंह हरियाला, संगीतकार गायक गणपति नौटियाल, संगीतकार रणजीत सिंह प्रसिद्ध जागर गायिका पदम श्री बसंती बिष्ट, लोक गायिका मीना राणा,रेखा धस्माना उनियाल कल्पना चौहान पूनम सती लोक गायिका का बीना बोरा संगीता ढोंडियाल, हेमा नेगी करासी लोक गायक सोरभ मैठाणी, वीरु जोशी शिवदत्त पंत गोविंद दिगागारी, लोकगायिका रेशमा शाह , दीपा नगरकोटी दर्शन फरसर्वाण , किशन महिपाल, लोक गायक विजय पंत, युवा संगीतकार ज्योति प्रकाश पंत , युवा गायिका निधि राणा, ममता पंवार, रजनी राणा, अनीशा रांगड़ , अभिनेत्री गीता उनियाल, मिनी उनियाल, संजय सिलोडी, पन्नू गुसाईं, समेत उत्तराखण्ड़ के कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया।
About Post Author
Post Views:
154