जखोली: रामाश्रम इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे 15 वर्षीय छात्र पर गुलदार ने किया हमला , छात्र गंभीर घायल – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

रामरतन सिंह पंवार, जखोली

गुलदार के हमले से महरगाँव 15 वर्षीय कार्तिक बुटोला हुआ घायल।

पेपर देने रामाश्रम इटंर कालेज जा रहा था, गांव से कुछ ही दूरी पर लामर पुल मे घात लगाये बैठा था गुलदार।

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है बात पहाड़ की हो या फिर मैदान की हर दिन कहीं ना कहीं गुलदार कभी मवेशियों को अपना निवाला बना रहा या फिर किसी मानव को गुलदार की दहशत से पहाड़ और मैदान के लोग डरे सहमे हैं वहीं ताजा मामला जखोली ब्लॉक के लस्या महरगांव का है जहां आज सुबह 15 साल का कार्तिक पुत्र किशन सिंह बुटोला अपने घर से अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए जा रहा था।

कि गांव से कुछ ही दूरी पर यानी लामर पुल मे जाते ही घात लगाये गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर दिया। जिससे कि वो गुलदार के हमले मे घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि जैसे ही कार्तिक पुल पर पहुंचा वैसे ही गुलदार ने उस हमला कर जिसकी चीख पुकार सुनकर लामर गांव के गम्भीर सिह बुटोला घटना स्थल पर पहुंचा, जैसे ही वो वहाँ पहुंचा वैसे ही गुलदार भाग खड़ा हो गया।

वहीं लोगो को कहना है कि गंभीर सिह अगर घटना स्थल पर नही आता तो गुलदार बच्चे को अपना निवाला बना सकता था।
परिवार वालो का कहना है है कि कार्तिक के आजकल वार्षिक परीक्षा चल रही है और आज अकेले ही पेपर होने कारण स्कूल जा रहा था, जिससे कि अकेला देखकर गुलदार ने हमला कर दिया, वही घटना की खबर वन विभाग को दी गयी,कार्तिक को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के जरिए इलाज हेतू जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रह है।

पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य उदय सिह रावत, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हयात सिह राणा
पूर्व प्रधान अषाड़ सिह राणा ने कहा कि गुलदार के हमले से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन गया है, वन विभाग को अब सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है इस क्योंकि गुलदार कभी भी किसी वक्त ओरो पर भी हमला कर सकता है, इन लोगो का ये भी कहना है कि कुछ समय पूर्व महरगाँव क्षेत्र मे एक पागल लंगूर द्वारा तीन लोगो को घायल कर दिया था जिसकी सूचना बार बार वनक्षेत्राधिकारी जाखणी को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी, जिससे कि ये वन विभाग का गैरजिम्मेदाराना काम है ग्रामीणो गांव मे गुलदार पर नजर रखने व गुलदार को पकड़ने की माँग वन विभाग से कर रहे है।

About Post Author



Post Views:
134

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *