गौरव का क्षण:टिहरी घनसाली नैलचामी के बडियार गांव का बेटा कार्तिक कैन्तुरा बना सेना में अफसर – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

शनिवार को देहरादून में आयोजित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इस परेड के तहत भारतीय सेना में 344 जैंटलमैन कैडेट शामिल हुए जिनमें 151 रेगुलर कोर्स के तहत तथा 134 जवान टेक्निकल कोर्स के तहत भारतीय सेवा में अपनी सर्विस देंगे।
इन 344 जवानों में 11 सहायक मित्र देशों के 30 जेंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं।
वहीं अगर बात की जाए उत्तराखंड से तो इस पासिंग आउट परेड में भी उत्तराखंड के कई जवान शामिल हैं जो की अब भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगे।
शामिल हुए।

भारतीय सेना के इन 344 जवानों में घनसाली क्षेत्र के बडियार गांव के कार्तिक कैंतूरा भी शामिल हैं जिनकी उम्र अभी मात्र 21 साल है और वो इतनी छोटी उम्र में बतौर ऑफिसर के तौर पर भारतीय सेना में अपनी सेवा देंगे।
कार्तिक कैंतुरा के माता पिता मूल रुप से बड़ीयार गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में हाथीबडकाल देहरादून में रहते हैं।
इससे पहले भी कार्तिक के परिवार से उनके ताऊजी और उनके चाचा जी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
कार्तिक के पिताजी से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह क्षण उनकी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक है और इस उम्र में उनके बेटे द्वारा भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर अपनी सेवा देना वाकई उनके लिए एक गौरवान्वित कर देने वाला पल है जिसे वह ताउम्र याद रखेंगे।*

About Post Author



Post Views:
53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *