Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडगजब : दो रावत आमने सामने , एक दूसरे की कर रहे...

गजब : दो रावत आमने सामने , एक दूसरे की कर रहे C B Iजांच की मांग : सुनें विजिलेंस की जांच के बाद हरक सिंह रावत ने क्या कहा: देखें वीडियो – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

 पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस के छापे के बाद सियासी बयानबाजी से माहौल गरमा गया है। एक दिन पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने हरक सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा कि हरक के भ्रष्टाचार का घड़ा भर गया है, उस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अब हरक सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं भ्रष्ट था तो उनकी ही सरकार का मंत्री था, इसका अर्थ ये है कि उस समय भाजपा सरकार भी भ्रष्ट थी।

ये कहा था त्रिवेंद्र ने

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक सिंह रावत के प्रकरण पर कहा कि पाप का घड़ा एक दिन जरूर भरता है और उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरीके से श्री कृष्ण को सौ गालियां देने के बाद उनका सुदर्शन चक्र चला था ठीक उसी प्रकार हरक सिंह रावत के साथ भी यही घटना हुई है। उन्होंने कहा कि हर चीज का क्लाइमेक्स होता है एक तारा होता है और कुछ समय बाद वह नीचे आता ही है। उन्होंने आगे कहा कि चाय भ्रष्टाचार हो या सदाचार हो वह जब अपनी सीमा पूरी कर लेता है तो उसमें उतार चढ़ा होने निश्चित है। उन्होंने आगे कहा कि हरक सिंह वाले मामले में जांच चल रही है और सभी को जांच की प्रतीक्षा करनी चाहिए। लेकिन अगर सीबीआई जांच होती है तो और भी बेहतर होगा।

हरक का पलटवार

उधर आज हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं भ्रष्ट मंत्री था तो त्रिवेंद्र की सरकार में था। जिस सरकार का मंत्री भ्रष्ट हो उसका मुखिया भ्रष्ट होता है, पूरी सरकार ही भ्रष्ट होती है। मैं यही कह रहा हूं कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है। हरक सिंह ने आगे कहा कि पूर्व सीएम चाहे तो सीबीआई जांच करा लें लेकिन पहले अपने चार साल के कार्यकाल की जांच कराएं।

About Post Author



Post Views:
13

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments