शेयर करें
तेजी से बदलते दौर में आज फैशन ट्रेंड भी बहुत तेजी से बदल रहा है और ऐसे में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को नजर आ ही जाता है। हालांकि बदलते फैशन के इस दौर में अलग-अलग ड्रेसें खरीदना खर्चीला होता है। ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है, लेकिन क्या हो अगर ड्रेस ही अपना अलग-अलग डिजाइन बदले तो, इससे बार-बार कपड़े खरीदने से आजादी मिल सकती है। जी हां, एक साइंटिस्ट ने अब यह कारनामा कर दिखाया है। उसने ऐसी ही गजब की फ्यूचरिस्टिक ड्रेस बनाई है, जो हर सेकंड में पलक झपकते ही अपना डिजाइन बदल सकती है।
साइंटिस्ट क्रिस्टीन डिएर्क ने बनाई है यह ड्रेस
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस इंटरैक्टिव ड्रेस को एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट क्रिस्टीन डिएर्क ने बनाया है, जिसे उन्होंने एडोब मैक्स 2023 की क्रिएटिविटी कॉन्फ्रेंस में दुनिया के सामने पेश किया। कॉन्फ्रेंस के दौरान जब डिएर्क इस ड्रेस को पहन कर पहुंची तो हर कोई उनकी तरफ उत्सुकता भरी आंखों से देख रहा था।
ऐसे बदलती है ड्रेस की डिजाइन
क्रिस्टीन डिएर्क ने लोगों को उस वक्त आश्चर्यचकित कर दिया जब उनकी ड्रेस अचानक एक बटन के क्लिक पर अपनी डिजाइन बदलने लगी। यह हर सेकंड पर हो रहा था। ड्रेस पर डिजाइनें टीवी स्क्रीन पर बदलती इमेजों की तरह लग रही थीं। ऐसा होता देखकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद दंग रह गए हैं। वे सभी हैरानी के साथ इस ड्रेस को देख रहे थे।
ये हैं ड्रेस की खासियत
डिएर्क ने स्ट्रेपलेस घुटने तक की लंबाई वाले गाउन को ‘डिजिटल ड्रेस’ कहा है। इस ड्रेस की और भी कई खासियतें हैं। यह कपड़ों में जान डाल देती है। डिएर्क ने बताया कि यह ड्रेस अपने पहनने वाले के साथ चल सकती है, जिसका मतलब यह है कि इसको पहनने वाला शख्स जिस दिशा में जाएगा, इसका डिजाइन भी उसके साथ बदल सकता है। अभी यह ड्रेस क्रीम कलर से मेटालिक सिल्वर रंग में बदलते हुए दिखी।
ड्रेस देखकर थम गईं लोगों की सांसें
एडोब रिसर्चर ने यह भी दिखाया किया कि ड्रेस पर क्रिसक्रॉस डिजाइन से लेकर हीरे के आकार और शेवरॉन जैसी लाइन्स सहित विभिन्न प्रकार की धारियों तक अलग-अलग पैटर्न कैसे बदले जा सकते हैं। जैसे ही डिएर्क ने अपनी पोशाक का रंग और डिजाइन बदलने के लिए बटन दबाया, वैसे ही दर्शकों की सांसें थम गईं।
About Post Author
Post Views:
8