गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में अचानक लगी आग, वन्य संपदा जलकर राख – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

fire broke out in Gangotri National Park area : गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के देवगाढ़ जंगल में अचानक आग लगी गई। आग में लाखों की वन्य संपदा जलकर राख हो गई है। आग लगने की सूचना पाते ही गंगोत्री नेशनल पार्क टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। वहीं वन कर्मियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि कुछ पेड़ों के मंडों पर आग लगी है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

अचानक भड़क उठी आग | fire broke out in Gangotri National Park area

आपको बता दे गंगोत्री क्षेत्र में शनिवार सुबह को अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसी बीच कानखू वेलियर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवगाढ़ के जंगलों में आग भड़क उठी और धुएं के गुब्बारे उठने लगे। आग कैसे लगी इसको लेकर वन विभाग भी हैरान है।

सूचना पाते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर हुई रवानी | fire broke out in Gangotri National Park area

आग लगने की सूचना पाते ही कनखू वेरियर में तैनात वन कर्मियों की 9 सदस्य टीम मौके पर रवानी हुई। वन कर्मीयो के मौके पर पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिससे वन क्षेत्र में स्थित खेलू के दर्जनों पेड़,भोजपत्र और देवदार सहित अन्य लाखों रूपये की वन्य संपदा जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक निचले स्तर के आग को बुझा दिया गया है। आग केवल ऊपरी इलाकों पर बुझाने रह गई है जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल के मुताबिक गंगोत्री पार्क क्षेत्र में यह पहली घटना है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड के राजकीय पुष्प की 3 प्रजातियों पर मंडरा रहा संकट, पढ़ें वजह

About Post Author



Post Views:
8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *